Haryana: हरियाणा में बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर बड़ी अपडेट, अब करवा सकेंगे ये काम

Haryana: हरियाणा में बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर बड़ी अपडेट, अब करवा सकेंगे ये काम

Haryana: हरियाणा में बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। हरियाणा में अब जन्म प्रमाण पत्रों में बच्चों के नाम वाले कॉलम में 15 वर्ष बाद भी बच्चे का नाम अंकित किया जा सकेगा। जानकारी के मुताबिक, इस बारे में नगर निगम की मांग पर चीफ रजिस्ट्रार डीजी हेल्थ ने पत्र जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, पत्र में निर्देश दिए हैं कि संबंधित रजिस्ट्रार के पास बच्चों के नाम जन्म प्रमाण पत्र में 15 वर्ष बाद भी नाम दर्ज करवाए जा सकते हैं। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, इसके लिए ऑफलाइन आवेदन संबंधित दस्तावेजों के साथ जमा करवाना होगा। 75 रुपये की सरकारी फीस के साथ नगर निगम के रजिस्ट्रार कार्यालय में आवेदन जमा करवाया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, एक माह की अवधि में बच्चे का नाम जन्म प्रमाण पत्र में दर्ज हो जाएगा। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र में नाम दर्ज कराने की समय सीमा बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक, यह बदलाव उन संरक्षकों के लिए मददगार साबित होगा जो किसी कारणवश जन्म के समय बच्चे का नाम दर्ज नहीं करा पाए थे। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel