सिद्धार्थनगर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावट खोरी के खिलाफ एक्शन, छापेमारी
जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
On
हरीश चौधरीस्वतंत्र प्रभात सिद्धार्थनगर।
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ के विक्रय की रोकथाम के लिए विशेष छापामार अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा बांसी से 01 खोवा, 01 दूध का नमूना, अलीगढ़वा बाज़ार से 01 सरसों का तेल, 01 बादाम, 01 बूंदी लड्डू, 01 बर्फी का नमूना बर्डपुर बाजार से 01 पनीर, 01 सरसों तेल का नमूना तथा 30 किग्रा सरसों तेल मानक के अनुरूप नहीं पाएं जाने पर सीज किया गया।
सकारपार, बांसी से 01 दूध, 01 बर्फी, पकड़ी से 01 खोवा का नमूना सनई चौराहा से 01 पेड़ा, 01 बर्फी का नमूना नौगढ़ बाजार से 02 छेना मिठाई का नमूना संग्रहित किया गया। इस प्रकार कुल 15 नमूना संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। फूड सेफ्टी ऑन व्हील द्वारा नौगढ़ बाजार में खाद्य कारोबारकर्ताओं के प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जाँच गई
जिसमें 02 छेना मिठाई मानक के अनुरूप नहीं पाएं जाने पर नमूना संग्रहित करते हुए मौके पर ही 05 किग्रा छेना मिठाई नष्ट करा दिया गया तथा खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने व मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री न करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) आर एल यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी हीरा लाल, नीरज कुमार चौधरी, जय प्रकाश और रंजन कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
09 Nov 2025 21:46:04
नई दिल्ली | 9 नवंबर 2025सुप्रीम कोर्ट द्वारा शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, बस स्टैंडों और रेलवे स्टेशनों जैसे सार्वजनिक स्थलों से...
अंतर्राष्ट्रीय
09 Nov 2025 17:52:01
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता सचिन बाजपेई विज्ञान जगत के लिए एक गहरा आघात देने वाली खबर सामने आई है। डीएनए की...

Comment List