ओबरा नगर पंचायत ने सफाईकर्मियों को बांटे सुरक्षा कीट ,स्वच्छता, सुरक्षा और सम्मान का संकल्प
नगर पंचायत अध्यक्षा चाँदनी देवी ने किया सफाईकर्मियों को पी पी ई कीट का वितरण
ओबरा नगर पंचायत का सुरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय पहल
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
ओबरा नगर पंचायत ने नगर की स्वच्छता सुनिश्चित करने और अपने सफाईकर्मियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए एक सराहनीय पहल की है। नगर पंचायत अध्यक्षा चांदनी देवी ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहकर सफाई नायकों और कर्मियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पी.पी.ई. किट), रेनकोट, ट्रैकसूट और जूते वितरित किए।

यह वितरण महज़ एक औपचारिकता नहीं बल्कि एक गहरी ज़िम्मेदारी के तौर पर पूर्ण किया गया।इस अवसर पर उपस्थित सभासदगणों के सहयोग से, स्वच्छता, सुरक्षा और सम्मान यही हमारी प्राथमिकता है और संकल्प को दोहराया गया। यह कदम विशेष रूप से आगामी बरसात के मौसम की चुनौतियों को देखते हुए उठाया गया है ताकि सफाईकर्मी किसी भी विषम परिस्थिति में सुरक्षित रहकर अपना कार्य कर सकें और नगर की स्वच्छता अनवरत बनी रहे।
सफाई कर्मचारियों को पी.पी.ई. किट, रेनकोट और जूते प्रदान कर उन्हें काम के दौरान संभावित खतरों जैसे संक्रमण, चोट और खराब मौसम से बचाना। सुरक्षित और सुसज्जित उपकरणों के साथ कर्मचारी बिना किसी बाधा के और अधिक कुशलता से नगर की स्वच्छता बनाए रखने में सक्षम होंगे।यह पहल मेहनतकश सफाईकर्मियों के प्रति नगर पंचायत के सम्मान और कृतज्ञता को व्यक्त करती है, जिससे उन्हें अपने कार्य के प्रति और भी अधिक प्रोत्साहन मिलेगा।
मानसून के दौरान होने वाली चुनौतियों जैसे जल-जमाव और कीचड़ का सामना करने के लिए कर्मचारियों को पहले से तैयार करना।इस कार्यक्रम के माध्यम से ओबरा नगर पंचायत ने जनस्वास्थ्य और सामुदायिक कल्याण के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराई है। अध्यक्षा चांदनी देवी के इस व्यक्तिगत जुड़ाव ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि उनकी प्राथमिकता में सफाईकर्मियों की सुरक्षा सबसे ऊपर है, क्योंकि पहले मेरे सुरक्षा कर्मी सुरक्षित रहेंगे तभी कोई और सुरक्षित रह पाएगा। यह स्वच्छ ओबरा अभियान की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रोत्साहन भरा कदम है।

Comment List