ओबरा में 10वें ओबरा कप में रोमांचक मुकाबले, खिलाड़ियों ने दिया अहमदाबाद हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि
टेनिस बॉल क्रिकेट के खेल प्रेमियों में भारी उत्साह
मैन ऑफ द मैच चंदन को दिया गया।
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
ओबरा/ सोनभद्र-
स्थानीय गांधी मैदान में चल रही राज्य स्तरीय रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 10वां ओबरा कप के 12वें दिन का खेल शुरू होने से पहले, गुजरात के अहमदाबाद में हुए एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में दिवंगत हुए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। खिलाड़ियों और उपस्थित जनसमूह ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके उपरांत खिलाड़ियों ने अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधकर खेल भावना के साथ मैचों का आगाज़ किया।
आज का पहला मुकाबला फ्रीडम और अनपरा के बीच खेला गया। 8 ओवर के इस रोमांचक मुकाबले में, फ्रीडम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी अनपरा की टीम निर्धारित 8 ओवर में 42 रनों का लक्ष्य ही रख सकी। अनपरा की ओर से शकील ने 7 गेंदों पर 8 रन और सचिन ने 9 रनों का योगदान दिया। फ्रीडम के लिए अमन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपने 2 ओवर में मात्र 4 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके।
जवाब में उतरी फ्रीडम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छठवें ओवर में ही 8 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। फ्रीडम के लिए नन्ही ने सर्वाधिक 16 रन बनाए, जबकि सोनू राय ने 14 रन का योगदान दिया। इस जीत के साथ ही फ्रीडम ने अनपरा को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रोशन सिंह नेपाली द्वारा फ्रीडम के अमन को दिया गया। दूसरा मुकाबला जीई वॉरियर्स और मान्या ग्रुप के बीच खेला गया।
मान्या ग्रुप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जीई वॉरियर्स ने निर्धारित 8 ओवर में 40 रनों का लक्ष्य रखा। जीई वॉरियर्स के लिए अमरजीत ने सर्वाधिक 15 रन और दीपक ने 9 रन बनाए। मान्या ग्रुप के विवेक ने दो विकेट लेकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जवाब में उतरी मान्या ग्रुप की टीम ने 7 विकेट खोकर सातवें ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया और 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।
मान्या ग्रुप के लिए विकास ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। जीई वॉरियर्स के रवि और अमरजीत ने क्रमश, दो-दो विकेट लिए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच मान्या ग्रुप के विकास को दिया गया।तीसरा मुकाबला डाला और जयंत के बीच खेला गया। डाला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन टीम मात्र 34 रन का ही लक्ष्य रख सकी। डाला के लिए आबिद ने सर्वाधिक 12 रन और नौशाद ने 9 रन बनाए। जयंत के शिवम, दीपक और जय ने क्रमशः दो-दो विकेट लेकर डाला के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया।
जवाब में उतरी जयंत की टीम ने आसानी से चार ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। जयंत के लिए चंदन ने सर्वाधिक 16 रन बनाए। डाला के आबिद, सोनू और रंकज ने एक-एक विकेट झटका। इस मैच के 'मैन ऑफ द मैच' जयंत के शिवम को दिया गया। आज का चौथा और अंतिम मुकाबला जयंत और मान्या ग्रुप के बीच खेला गया। जयंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मान्या ग्रुप की टीम पूरे विकेट खोकर 40 रन का लक्ष्य ही रख सकी।
मान्या ग्रुप के लिए शुभम ने सर्वाधिक 8 रन बनाए, जबकि अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। जयंत के प्रियांशु, धनंजय और शिवम ने क्रमश, एक-एक विकेट लिया। जवाब में उतरी जयंत की टीम ने चार ओवर में ही यह मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। जयंत के लिए चंदन ने सर्वाधिक 15 रन बनाए। इस जीत के साथ ही जयंत ने मान्या ग्रुप को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। इस मैच का 'मैन ऑफ द मैच' आयोजन समिति द्वारा जयंत के चंदन को दिया गया।
आज के मुकाबलों में निर्णायक की भूमिका में रोशन सिंह, प्रवीण कुमार और दीपू सिंह रहे। स्कोरिंग का कार्य अक्षय पटेल और अफजल अंसारी ने संभाला, जबकि मैच का संचालन संकट मोचन झा ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजन सचिव प्रदीप शर्मा, सोनू राय, आशुतोष सिंह, बृजेश मिश्रा, सूरज मिश्रा, प्रदीप कनौजिया बंटू, आकाश केशरी, अफताब अहमद, विकास, शनि देव पांडेय, सूर्यप्रकाश चौरसिया, रणजीत तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, आकाश केशरी, संदीप, अफजल अंसारी, सोनल सहित कई प्रमुख आयोजक और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

Comment List