सुल्तानपुर में युवक पर हमला, चार लोगों पर मुक़दमा दर्ज़ 

सुल्तानपुर में युवक पर हमला, चार लोगों पर मुक़दमा दर्ज़ 

कादीपुर (सुलतानपुर),
 
थाना कादीपुर क्षेत्र के कूहीडडिया गांव में बीती रात एक युवक पर घात लगाकर हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घायल युवक विजय विक्रम सिंह पुत्र उदयभान सिंह ने थाना कादीपुर में दी गई तहरीर में चार नामजद आरोपियों पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 12 जून की रात करीब 9 बजे की है जब पीड़ित युवक निमंत्रण से लौट रहा था। जैसे ही वह अपने घर के समीप पहुँचा, पहले से घात लगाए बैठे अवधेश पाण्डेय पुत्र चन्द्रभूषण, जय बहादुर व जंग बहादुर पुत्रगण जीत बहादुर, तथा इन्द बहादुर पुत्र दद्दन सिंह ने उसे रोक लिया और मां-बहन की अश्लील गालियां देने लगे। विरोध करने पर सभी आरोपियों ने उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
 
शोर सुनकर जब गांव व घर के लोग दौड़े तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं और उसने पुलिस से अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। रात अधिक होने के कारण तत्काल तहरीर नहीं दी जा सकी, लेकिन 13 जून को प्रातः थाना कादीपुर में पीड़ित द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है।
 
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की बात कही जा रही है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई। पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई।
स्वतंत्र प्रभात।  प्रयागराज।   भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel