ओबरा पुलिस ने फरार वारंटी जितेंद्र खरवार को किया गिरफ्तार

ओबरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अपराधियों में खलबली

ओबरा पुलिस ने फरार वारंटी जितेंद्र खरवार को किया गिरफ्तार

फरार वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/ सोनभद्र-

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम, फरार और पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ओबरा पुलिस को एक और सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना ओबरा पुलिस ने एक लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी/अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

बतातें चलें कि 5 जून 2025 को ओबरा पुलिस ने जितेंद्र खरवार पुत्र छत्रधारी, निवासी अरंगी टोला बहेरा, पोस्ट पनारी, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र, उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया। जितेंद्र खरवार इजरा वाद संख्या 126/2023, धारा 128 सीआरपीसी से संबंधित मामले में वांछित था, जिसके विरुद्ध मा. न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया था। जिसके क्रम में ओबरा पुलिस ने उसे सुबह 08:40 बजे गिरफ्तार किया और संबंधित मा. न्यायालय में पेश करने के लिए रवाना किया गया।

बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान Read More बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण नाम जितेंद्र खरवार पिता का नाम छत्रधारी पता अरंगी टोला बहेरा, पोस्ट पनारी, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र उम्र, 40 वर्ष। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप-निरीक्षक संत प्रसाद मिश्र, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र।हेड कांस्टेबल मेराज खाँ, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।यह गिरफ्तारी जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस के लगातार प्रयासों का परिणाम है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel