पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानपुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण
पुलिस लाईन ज्ञानपुर स्थित विभिन्न शाखा/कार्यालय,परिसर,मेस,स्टोररुम व शस्त्रागार आदि का भ्रमण कर, सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
On
वार्षिक निरीक्षण के दौरान नवीनीकृत सभागार कक्ष व आदेश कक्ष का उद्घाटन किया गया
पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर श्री आर0 पी0 सिंह_ द्वारा जनपद के दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण के क्रम में आज दिनांक-31.05.2025 को पुलिस लाईन ज्ञानपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाईन स्थित विभिन्न शाखा/कार्यालय जिसमें प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय, फील्ड यूनिट व जिला नियंत्रण कक्ष स्थानीय अभिसूचना इकाई निरीक्षण किया गया तथा कैश कार्यालय, शस्त्रागार,
गार्द रूम,वर्दी स्टोर, मेस, मनोरंजन कक्ष, उपयोगी एवं अनुपयोगी संपत्ति का निरीक्षण, परिवहन शाखा, परिवहन शाखा गैरेज, जवानों के बैरक, शौचालय, स्नानागार, आर ओ वाटर कक्ष, डायल 112, पुलिस लाईन परिसर, गणना कार्यालय, व जीडी कार्यालय का निरीक्षण किया। कैश कार्यालय में वेतन प्रपत्रों व अन्य पत्रावलियों के सही रखरखाव व अद्यतन करने का निर्देश दिया गया।
स्टोर रुम में सामानों के बेहतर रखरखाव हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। परिवहन शाखा का निरीक्षण कर वाहनों से सम्बंधित अभिलेखों का अवलोकन किया गया। पुलिस लाईन सहित थानों के समस्त वाहनों का निश्चित समयावधि में मेंटेनेंस कराते रहने हेतु निर्देश दिये गये। पुलिसकर्मियों के बैरक व आवास की साफ-सफाई हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
_नवीनीकृत सभागार कक्ष व आदेश कक्ष का उद्घाटन
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा वार्षिक निरीक्षण के दौरान भदोही पुलिस लाइन में नवीनीकृत सभागार कक्ष एवं आदेश कक्ष का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारीगण तथा अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें । आधुनिक सुविधाओं से युक्त सभागार कक्ष और आदेश कक्ष पुलिस बल के कार्यप्रणाली व सुरक्षा रणनीतियों, आपराधिक गतिविधियों पर चर्चा और नीतिगत निर्णय लिए जाने हेतु सुविधाजनक है ।
_
वार्षिक निरीक्षण के दौरान आर0पी0 सिंह, पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा अभिमन्यु मांगलिक,पुलिस अधीक्षक भदोही व अपर पुलिस अधीक्षक भदोही, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस लाईन ज्ञानपुर सभागार कक्ष में अपराध व कानून व्यवस्था के संबंध में गोष्ठी की गई। समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों को क्षेत्र में प्रभावी गस्त व नियमित चेकिंग एवं शासन के जीरो टॉलरेंस के तहत एनडीपीएस व शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही व महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देश दिये तथा चोरी की घटनाओं के पूर्णतया रोकथाम व अनावरण तथा गो तस्करी ,अवैध धर्मांतरण,लव जेहाद जैसे अपराधों की रोकथाम हेतु सख्त निर्देश दिए गए ।
गैंगस्टर के पंजीकृत अभियोग में संपत्ति का जब्तीकरण हेतु 14(1) गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाए। आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के डिफाल्टर से पूर्व की स्थिति में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सभी संबंधित को सख्त निर्देश दिए गए। टॉप टेन सूची में शामिल अभियुक्तों की सतत निगरानी व उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गये । लंबित विवेचनाओं को पर्यवेक्षण कर निस्तारण कराने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारीगण को सख्त निर्देश दिए गए।
यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं पर पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने एवं उनकी समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण तथा पीआरवी वाहनों के औसत रिस्पांस टाइम को कम करने हेतु कड़ी हिदायत दी गई। प्रचलित अभियानों के तहत की गई कार्यवाही की समीक्षा कर, समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। लुटेरे व पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी सतत निगरानी व सत्यापन करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा लंबित विवेचनाओं का पर्यवेक्षण कर समयबद्ध निस्तारण कराया जाए एवं गंभीर अपराध के आरोपियों व पुरस्कार/वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
सभी सम्बंधित को बिना नंबर प्लेट व त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगे वाहनों की सघन चेकिंग हेतु सख्त निर्देश दिए गए। आमजनमानस के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाय सहित अन्य महत्वपुर्ण बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बीट में अपराध होने पर संबंधित को तलब कर जवाबदेही तय की जाए जिन क्षेत्रों में अपराध घटित हो रहे हैं, घटना का विश्लेषण कर गस्त पिकेट ,निगरानी करने व अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गए। जिला बदर अभियुक्तों के जनपद में निवासित पाए जाने पर त्वरित कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गए। महिला हेल्प डेस्क,थाना दिवस रजिस्टर ,भूमि विवाद पर शत-प्रतिशत फीडबैक लेकर समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए और असंतुष्ट व्यक्तियों से प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष तथा क्षेत्राधिकारी स्वयं अपने स्तर से संपर्क कर निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए गए।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
14 Jul 2025 15:09:25
चिंताजनकः उत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंपदून में वैज्ञानिकों ने की चर्चा, संभावित क्षेत्र की तलाश की शुरू। खबर:अमित...
अंतर्राष्ट्रीय
13 Jul 2025 18:43:23
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज कि किसी विशिष्ट घटना का उल्लेख किए बिना या भारत का नाम लिए बिना केवल पाकिस्तान...
Online Channel
खबरें

Comment List