आरआरसी सेटर पर आज तक नही हुआ बोर नही है पानी की कोई व्यवस्था
ग्राम पंचायत बरौधा में हैण्डपम्प खराब होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
स्वतंत्र प्रभात, मीरजापुर
हलिया, मीरजापुर
हलिया मिर्जापुर। शनिवार हलिया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बेलन बरौधा मे आरआरसी सेंटर पर आज तक नही हुआ बोर नही पानी की कोई व्यवस्था एक बार आरआरसी सेटर बनाया गया मानक के बिपरित दुबारा उसी को तोडकर बनाया गया
लेकिन आज तक आरआरसी सेटर का मानक नही पुर्ण हुआ ग्रामीणो ने बतया की चार वर्ष बित गया आज तक बरौधा मे कोई पुर्ण कार्य नही हुआ लोग अभी भी वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन पानी के लिए तरस रहे हैं ग्राम पंचायत में आधार हुआ कार्य करके फर्जी बिल लगाकर भुगतान कर दिया जाता हैं l
सरकार की योजना ग्राम पंचायत के लोगों तक नहीं पहुंच पाती है ऐसे में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन माग करना चाहते हैं कि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कडी़ कार्रवाई किया जाए सिर्फ ग्राम पंचायत में कागज पर काम दिखाया जा रहा है जमीनी स्तर पर एक भी कार्य पूर्ण नहीं है सब आधे अधूरे पड़े हैं।

Comment List