जिलाधिकारी ने किया जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के माध्यम से होने वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा

जिला खनिज फाउण्डेशन निधि के माध्यम से होने वाले निर्माण कार्यों को निर्माण एजेन्सी ससमय गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करें पूर्ण-जिलाधिकारी  

जिलाधिकारी ने किया  जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के माध्यम से होने वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा

जिलाधिकारी ने दिये संबंधितों को सख्त निर्देश

 अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज फाउण्डेशन निधि के माध्यम से निर्माण करने वाली एजेन्सियों के अधिकारियों के साथ किया बैठक । बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला खनिज फाउण्डेशन निधि से होने वाले निर्माण ससमय गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये। 

निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जायें, जिन भी निर्माण एजेन्सियों द्वारा जो निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं, उनके भुगतान की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने राबर्ट्सगंज नगर पालिका पुर्नगठन की समीक्षा की, उन्होंने कहा कि पेयजल योजना से सम्बन्धित जो भी कार्य है, उसे अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाये, कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में सम्बन्धित संस्था के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। 

बैठक में अधिशासी अभियन्ता, गंगा प्रदूषण नियन्त्रण इकाई उ0प्र0 जल निगम (नगरीय), मीरजापुर के द्वारा कराये जा रहे राबर्ट्सगंज पेयजल योजना लागत 51.66 करोड़ की समीक्षा में अनुपस्थ्ति रहे, जिनका स्पष्टीकरण के साथ कृत कार्य की प्रगति व गुणवत्ता की जाँच हेतु टीम गठन करने का निर्देश दिया गया। अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, सोनभद्र के 39 कार्य अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लो0नि0वि0, सोनभद्र के 89 कार्य, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2, लो0नि0वि0, सोनभद्र के 49 कार्य, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, सोनभद्र के 88 कार्य सहित कुल 31 विभागों को अवमुक्त 484 कार्यो की समीक्षा की गयी।

बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के स्पष्टीकरण प्राप्त करने व सी0एम0 डैश की बैठक के साथ डी0एम0एफ0 के कार्यो की समीक्षा कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं से अधूरे कार्य को समय के अन्तर्गत पूर्ण करने मांग पत्र प्रस्तुत कर अवषेश धनराशि प्राप्त कर अवमुक्त करने, सभी कार्यो के प्रयुक्त उपखनिजों के ई0एम0एम0-11/फार्म सी0 को ज्येष्ठ खान अधिकारी, सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत कराकर सत्यापन कराते हुए शीघ्र धनराशि अवमुक्त करने का निर्देश दियें। बैठक में शैलेश ठाकुर अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, सोनभद्र, एस0के सिंह अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लो0नि0वि0, सोनभद्र सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel