07 मई बुधवार को होने वाली नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल के आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न।
स्वतंत्र प्रभात
ब्यूरो प्रयागराज।
आपातकालीन या आकस्मिक स्थितियों में बचाव हेतु बरती जाने वाली सर्तकता एवं सावधानियों के सम्बंध में जागरूकता हेतु बुधवार को विभिन्न स्थलों पर होने वाली नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल के आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में अपर पुलिस आयुक्त डॉ0 अजय पाल शर्मा की अध्यक्षता में स्टेक होल्डर्स तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में अपर पुलिस आयुक्त के द्वारा विभिन्न विभागों एवं स्टेक होल्डर्स के साथ बुधवार को होने वाली मॉकड्रिल में की जाने वाली गतिविधियों के सम्बंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। सिविल डिफेंस के द्वारा आकस्मिक एवं इमरजेंसी परिस्थितियों में बचाव हेतु जागरूक करने के लिए मॉकड्रिल में किस प्रकार की गतिविधियां की जायेगी, इस बारे में विस्तार से चर्चा की गयी।
इसी तरह से आपातकालीन या आकस्मिक स्थिति में विद्युत विभाग के द्वारा रात्रि के समय ब्लैक आउट किये जाने तथा अन्य आकस्मिक परिस्थितियोें में विद्युत विभाग के द्वारा अपनाये जाने वाले उपायों के बारे में चर्चा की गयी। इसके साथ ही साथ आपातकालीन या आकस्मिक स्थिति में स्ट्रीट लाइटों को बुझायें जाने तथा सायरन बजने के कितने समय बाद ब्लैक आउट करने तथा पुनः कितने समय बाद लाइट को जलाये जाने के सम्बंध में चर्चा की गयी। बैठक में आपातकालीन या आकस्मिक स्थिति में फायर ब्रिगेड के द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक में अपर पुलिस आयुक्त ने सिविल डिफेंस, फायर बिग्रेड, आरएएफ, एडीआरएफ, एनसीसी, एनएसएस, सिविल पुलिस को संयुक्त रूप से आकस्मिक स्थितियों में बचाव एवं लोगो की सहायता किये जाने के लिए मॉकड्रिल किये जाने लिए कहा। उन्होंने कहा कि इन आकस्मिक परिस्थितियों में बचाव हेतु मॉकड्रिल के माध्यम से पब्लिक को जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थितियों में लोग पैनिक न हो, इसके बारे में जागरूक किये जाने हेतु मॉकड्रिल किया जाये।
किसी आपातकालीन स्थिति में लोगो को कैसे रेस्क्यू किया जाये, इसको भी मॉकड्रिल में शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि इन स्थितियों में लोगो को अफवाहों से बचने के लिए अधिकारिक सूचनाओं पर ही विश्वास करने के लिए कहा।
मॉकड्रिल में कंट्रोल रूम तथा सैडो कंट्रोल केन्द्र को भी चेक किये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मॉकड्रिल का उद्देश्य सिविलियन, छात्रों तथा अन्य लोगो को अटैक के समय बचाव किये जाने के तरीकों के बारे में जानकारी/प्रशिक्षण दिया जाना है।
रात्रि के समय सायरन बजने के पश्चात ब्लैक आउट करने हेतु सड़क, घरों व अन्य लाइटों को बुझाया जाना, इंवर्टर बंद रखना, टॉवर लाइट को स्वीच ऑफ करना के सम्बंध में सम्बंधित संस्थाओं व लोगो को जागरूक किया जाने के तरीको को मॉकड्रिल में शामिल किया जाये। लोगो को यह भी जागरूक किया जाये कि ब्लैक आउट के समय घर के अंदर ही रहे तथा खतरा समाप्त होने का सायरन बजने के बाद ही लाइट को जलाये। इस अवसर पर पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्टेक होल्डर्स उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 20:12:00
Lakhpati Didi Yojana: केंद्र सरकार ने देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई हुई हैं।...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List