पहलगाम हमले के शहीदों की याद में कैंडल मार्च, 

आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संकल्प

पहलगाम हमले के शहीदों की याद में कैंडल मार्च, 

कुमारगंज [अयोध्या]
 
नगर पंचायत कुमारगंज में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य संजय तिवारी के नेतृत्व में पहलगाम हमले में शहीद हुए सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए एक कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च के माध्यम से लोगों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 
 
कैंडल मार्च के बाद आयोजित शोक सभा में नगर पंचायत अध्यक्ष विकास सिंह विकी ने मृतक सैलानियों के लिए न्याय की मांग की और सरकार से आतंकियों तथा उनके समर्थकों पर सख्त कार्रवाई की अपील की। संजय तिवारी ने कहा कि देश इस कायरतापूर्ण हमले से स्तब्ध है और पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के खात्मे के लिए पूरा देश एकजुट है। उन्होंने आतंकियों को उनकी ही भाषा में जवाब देने की जरूरत पर बल दिया।
 
वरिष्ठ नेता अमरीश पांडे ने पर्यटकों की सुरक्षा में चूक को गृह मंत्रालय की विफलता बताया और इसकी समीक्षा की मांग की। उन्होंने सरकार से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का आग्रह किया। दिनेश शुक्ला ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और शहीदों के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की, साथ ही कहा कि पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है।
 
पहलगाम हमले के शहीदों की याद में कैंडल मार्च, 
 
कैंडल मार्च में ब्लॉक अध्यक्ष अमानीगंज तेजबली पांडे, सोशल मीडिया के प्रदेश कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र पांडे, डॉ. रवि पांडे, अमित पांडे, ब्रजनाथ पांडे, लोक कुमार मिश्रा, आशीष पांडे, संतोष कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में मृतकों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लिया।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel