व्यापारियों ने दुकानें बंद कर निकाली पैदल यात्रा, जताया आक्रोश 

देशविरोधी ताकतों पर होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई- अध्यक्ष सचिन दुआ भगत 

व्यापारियों ने दुकानें बंद कर निकाली पैदल यात्रा, जताया आक्रोश 

कानपुर। 
 
हरिशंकर विद्यार्थी मार्केट व्यापार मण्डल एवं अमरनाथ सेवा मण्डल के द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गोविंद नगर की सभी दुकानें बंदकर व्यापारियों ने हाथों पर काली पट्टी बांध पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पैदल यात्रा निकाली। 
 
इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सचिन दुआ भगत जी ने कहा कि भारत में रह रही देशविरोधी ताकतों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमले में स्थानीय लोगों का इंवॉल्वमेंट रहा है, उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए।
 
मासूम और निहत्थे लोगों को बेदर्दी से मार देने से बड़ा अपराध कोई नहीं हो सकता है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने यह अपराध कर दिया है, इस जघन्य घटना ने पूरे भारतवासियों का खून खौला दिया है।
 
महामंत्री विपुल साहा ने सवाल उठाया कि सुरक्षा में चूक आखिर कहां हुई जो ऐसा बड़ा आतंकी हमला किया गया। आने वाले दिनों में अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है. पहलगाम से जत्था रवाना होता है. इस यात्रा को लेकर भय का माहौल बनाया जा रहा है. इस मामले में देश की जनता और सभी दल सरकार के साथ हैं।
 
इस मौके पर मुख्य रूप से  व्यापार मण्डल अध्यक्ष सचिन दुआ जी महामंत्री विपुल साहा कोषाध्यक्ष अमित बाजपेई वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय अरोरा कमल चावला संगठन मंत्री सुरेन्द्र जुनेजा विक्की साहा सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel