दशकों से खड़ंजा युक्त मार्ग पर गंदे जल भराव को लेकर बुजुर्ग महिलाओं, पुरुषों सहित स्कूली बच्चों में आक्रोश।
स्वच्छ भारत मिशन अभियान की पोल खोल रहा बानेकुईया गांव, दशकों से नहीं हुआ नाली खड़ंजे का मरम्मत कार्य ।
On
प्रशासन में बैठे जिम्मेदारों तुम्हारा ध्यान किधर है, गांव का लंकेश्वर देवी स्थान पंचायत भवन खस्ता हाल मार्ग इधर है।
अहिरोरी/हरदोई- प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गए स्वच्छ भारत मिशन अभियान योजना जिम्मेदारों के लापरवाही के चलते धरातल पर हुई धड़ाम हो गई है। बता दे जिले के विकासखंड अहिरोरी की ग्राम पंचायत बानेकुइया गांव का खस्ता हाल खड़ंजा युक्त मार्ग कई सालों से जर्जर हालत व नाली, नाला न होने से गांव के गंदे पानी का तालाब सा बन गया है। इससे आवागमन करने वालों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात इस कदर बदहाल है कि स्कूली बच्चों का तो बुरा हाल होता ही साथ बाहर से आने वाले रिश्तेदार भी गांव आने से कतरा रहे है। प्रशासन की अनदेखी से इस गांव के बाशिंदे अपनी बदहाली को लेकर आशू बहा रहे हैं।
गांव के ही सत्यपाल, बनवारी, पंकज, तुलसी, सियाराम, राकेश, सुदामिनी,मायावती, सोनेश्री,पूजा, कुसुम कुमारी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि दशकों से खड़ंजा युक्त मार्ग पर गंदे जलभराव की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत,प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया, इसके बावजूद समस्या का कोई समाधान नही किया गया। राहगीरों के लिए यह समस्या नासूर बन गई है। मार्ग के मध्य गंदा जलभराव के कारण गहरे गड्ढों में तब्दील होने से यहां आए दिन वाहन फंसते हैं।
अत्यधिक गंदे जलभराव से दोपहिया वाहन पानी में बंद हो जाते है। जो ग्रामीणों की मदद से कीचड़ से बाहर निकाले जाते हैं गंदे जलभराव से मच्छरों की भरमार से डेंगू-मलेरिया, टाइफाइड जैसी घातक बीमारी पनपने का भी डर बना रहता है बदबू से सभी ग्रामीणों का जीना दुश्वार बना हुआ है। ग्रामीणों की मांग है सत्यपाल के घर से ईश्वरीदीन के घर तक व देवस्थान मोड़ से पंचायत घर तक मार्ग को जल्द बनवाया जाए। यदि रास्ते में गंदे जलभराव मार्ग की समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण जन आंदोलन करने पर विवश होंगे। मामले पर ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी से संपर्क साझा नहीं हो पाया। मामले खंड विकास अधिकारी ने बताया मामला संज्ञान में आया है समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
18 Dec 2025
18 Dec 2025
18 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
18 Dec 2025 21:55:11
Bank Holiday: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है, तो यह खबर आपके लिए अहम है। शुक्रवार,...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List