शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
शहादत दिवस पर रक्तदान शिविर
नितीश कुमार (संवाददाता)
दुद्धी:/ सोनभद्र -शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर दुद्धी निफा और उम्मीद फाउंडेशन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जो शाम तक चलेगा। शिविर का उद्घाटन दुद्धी के क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल और नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर 35 लोगों ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया। रक्तदान करने वालों में रामबाबू, नित्यानंद, वालीउल्लाह, अफरोज, सिमांत, प्रशांत कुमार, जय कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।शिविर की अध्यक्षता उम्मीद फाउंडेशन के अध्यक्ष अफसार रज़ा ने की।
इस दौरान रक्तदान अभियान को सफल बनाने में रक्तवीर और एलटी राकेश तिवारी, रूबी, डॉ. मनोज इक्का, अधीक्षक डॉ. साह आलम का विशेष योगदान रहा।रक्तदान करने वाले सभी लोगों को निफा और सामुदायिक स्वास्थ्य रक्त केंद्र की ओर से प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इन प्रमाण पत्रों को उम्मीद फाउंडेशन के अध्यक्ष अफसार रज़ा ने स्वयं रक्तदाताओं को प्रदान किया।
शिविर में मौजूद चिकित्सा विशेषज्ञों ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह दानकर्ता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List