इफको देश और किसान के विकास के लिए कटिबद्ध : बाल्मीकि त्रिपाठी।
On
प्रयागराज। किसान ही अन्न का सृजन कर रहा है इस कारण वह पूजनीय है और इफको किसानो के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इफको के दो उत्पाद इफको नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी किसान की खेती की लागत को कम करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण उर्वरक हैं ।
उक्त बातें मोतीलाल नेहरू फार्मर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कार्डेट इफको फूलपुर में समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित नैनो उर्वरकों की आधुनिक कृषि में उपयोगिता संगोष्ठी के दौरान कॉरडेट प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री बाल्मीकि त्रिपाठी जी ने कहीं ।
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास मे महिलाओं का अहम योगदान है। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ आर के नायक उपमहाप्रबंधक कृषि सेवाएं इफको लखनऊ ने विस्तार से नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी तथा जैव उर्वरक व जैव अपघटक के प्रयोग के विषय में जानकारी दी।
कार्डेट प्रबंध समिति सदस्य श्आ रपी सिंह बघेल ने किसानों को खेती के प्रति सचेत होकर कार्य करने की सलाह दी। कॉर्डेट प्रबंध समिति सदस्य भारत त्रिपाठी ने प्राचीन कहावतो के उदाहरण देते हुए खेती को उत्तम तरीके से अपनाने की बात कही । ताकि आने वाले समय में हमें किसी खाद्यान्न की कमी का एहसास ना हो। इसी क्रम में कार्डेट प्रबंध समिति के सदस्य और पद्मश्री से सम्मानित रामशरण वर्मा ने खेती की नई तकनीक अपनाते हुए खेती के क्रम को किस तरह से किया जाए कि अधिक से अधिक लाभ हो की विस्तार से जानकारी दी।
यह भी बताया कि किस प्रकार से आलू और केले की खेती मैं नैनो उर्वरकों के प्रयोग से लाभ लिया जा सकता है। इफको उ0प्र0 के राज्य विपणन प्रबंधक एवं सचीव कोरडेट ने नैनो उर्वरकों की जरूरत क्यों पड़ी इस विषय पर बहुमूल्य जानकारी दी। और कहा कि किसानों के प्रश्नों और समस्याओं के समाधान के लिए इफको सदैव आगे रही है। सभा में इफको फूलपुर इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री संजय कुदेशिया ने किसानों से वार्ता की और ड्रोन से छिड़काव संबंधी समस्याओं के निवारण की बात कही। कॉरडेट प्रबंध समिति के सदस्य श्री श्री राज दत्त पाण्डेय एवं श्री अभय चौधरी भी उपस्थित रहे।
भारी संख्या में कृषक पुरुष एवं महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थिति रही। खानपुर दांडी केसरी रणजीत सिंह ने नैनो उर्वरकों से उत्पादित अपने खेतों में उत्पादित आलू का प्रदर्शन किया साथ ही भोगवारा ग्राम की श्रीमती राजकुमारी ने कॉर्डेट में प्रशिक्षण के उपरांत स्वयं द्वारा बनाए गए आंवला के मुरब्बा का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में कॉर्डेट फूलपुर के प्रधानाचार्य डॉक्टर हरिश्चंद्र जी ने माननीय अतिथियों का स्वागत कृषक बंधुओ द्वारा कराते हुए कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में आए हुए कृषकों को दराती का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में कारडेट की सहायक प्रबंधक श्रीमती सविता शुक्ला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान आईआरडीपी प्रभारी राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
24 Apr 2025 17:38:03
कानपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले में 25 अन्य लोगों...
अंतर्राष्ट्रीय
22 Apr 2025 14:18:30
ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज 3 दिन के लिए झुका देखकर मैं भ्रम...
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List