भाजपा पूर्व जिला कार्य समिति सदस्य के माता का निधन, परिजन सहित लोग स्तब्ध
शोकाकुल परिवार सहित आमजन
आर. एन सिंह ( ब्लॉक संवाददाता)
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला कार्य समिति सदस्य एवं भारतीय जन कल्याण समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मित्तल के माता श्रीमती केला देवी पत्नी स्वर्गीय धर्मचंद का आज रात्रि लगभग 1:00 बजे स्वर्गवास हो गया । लगभग 75 वर्ष की थी और बहुत ही मिलनसार स्वभाव की महिला थी इनके चार पुत्र थे ।
प्राप्त जानकारी का अनुसार पिछले कुछ दिनो से उनका स्वास्थ ठीक नही चल रहा था जा कुछ दिनो से खाना भी छोड दी थी। उनकी रात्रि मे आचानक उनकी तबियत कुछ ज्यदा खराब हुई और देखते ही देखते उनके प्राण पखेरु हो गये । दोपहर करीब 11:30 पर उनका अंतिम संस्कार चोपन सोन नदी के तट पर किया गया। उन्हे मुखाग्नी छोटे बेटे वीरेंद्र मित्तल ने दिया ।
Read More ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित।खबर की जानकारी लगते ही उनके आवास पर भाजपा नेताओं ,समाज सेवी लोग पहुँच कर दु:ख ब्यक्त करते है सांत्वना दी। दुःख की घडी में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष शिवनाथ जायसवाल, रामनिवास तोमर,उमेश सिंह पटेल,बृजेश पांडेय,धर्मेन्द्र सिंह नन्हे, संजय सिंह चंदेल,राजेश्वर प्रसाद, सुशील कुशवाहा, रविंदर गर्ग व्यापार मंडल से मिथिलेश अग्रहरि अध्यक्ष सुशील गोयल संरक्षण सभासद अमित गुप्ता आनंद जायसवाल,विकास सिंह,जल पुरुष रमेश सिंह यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Comment List