Haryana New District: हरियाणा में हांसी बना राज्य का 23वां जिला, कैबिनेट ने दी मंजूरी
इससे पहले विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में गठित राज्य पुनर्गठन समिति ने 9 दिसंबर 2025 को हुई बैठक में जिला हांसी के गठन को लेकर अपनी स्वीकृति दी थी और इसकी सिफारिश सरकार को भेजी थी। बाद में इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री की मंजूरी मिल गई।
प्रस्तावित जिला हांसी में हांसी और नारनौंद विधानसभा क्षेत्रों के कुल 110 गांव शामिल किए जाएंगे, जो अभी तक हिसार जिले का हिस्सा हैं। नए जिले के गठन के बाद हिसार जिले से इन क्षेत्रों को अलग कर दिया जाएगा। जिला हांसी में दो उपमंडल हांसी और नारनौंद होंगे।
इसके अलावा नए जिले में तीन तहसीलें हांसी, नारनौंद और बास होंगी, जबकि खेड़ी जालब को उप-तहसील के रूप में शामिल किया गया है। प्रशासनिक व्यवस्था के तहत जिले में तीन ब्लॉक हांसी-1, हांसी-2 और नारनौंद बनाए जाएंगे।
प्रस्तावित जिला हांसी का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 1,34,976 हेक्टेयर होगा और इसकी अनुमानित जनसंख्या करीब 5,40,994 बताई गई है। जिला बनने से क्षेत्र के लोगों को प्रशासनिक सुविधाएं नजदीक मिलेंगी और विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।
विंटर सेशन से पहले बुलाई गई थी इमरजेंसी मीटिंग
हरियाणा विधानसभा के विंटर सेशन से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग बुलाई थी। यह बैठक चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित की गई। कैबिनेट मीटिंग से पहले विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री ने विधायकों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों और सत्र की रणनीति पर चर्चा की।
विधायक दल की इस बैठक में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री की ओर से विधायकों और मंत्रियों के लिए डिनर का आयोजन भी किया गया।

Comment List