IGNOU Admission: इग्नू में जनवरी सेशन के लिए आवेदन हुए शुरू, जानें लास्ट डेट और पूरा प्रोसेस
IGNOU Admission: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से पढ़ाई पूरी करने की योजना बना रहे छात्रों के लिए अहम खबर है। IGNOU ने जनवरी 2026 सत्र के लिए यूजी और पीजी ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही नए सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं। इच्छुक छात्र ऑनलाइन माध्यम से IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन और री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि
ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन
IGNOU जनवरी 2026 एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। सबसे पहले उम्मीदवारों को ignou.ac.in वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर Admission सेक्शन में जाकर ODL Programmes से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद ‘Click Here for Registration’ लिंक पर जाकर अपनी जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करके बाकी शैक्षणिक और व्यक्तिगत विवरण भरें और आवेदन फॉर्म को पूरा करें।
अंत में उम्मीदवार को अपने चुने गए कोर्स के अनुसार निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। फीस भुगतान के बाद भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें, जो आगे जरूरत पड़ सकता है।

Comment List