Haryana Vidhan Sabha: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू, प्रश्नकाल से होगी शुरुआत
Haryana Vidhan Sabha: हरियाणा विधानसभा के विंटर सेशन का आज पहला दिन है। सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी, जिसकी शुरुआत प्रश्नकाल से की जाएगी। सत्र की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा शोक संदेश पढ़ेंगे।
इस बार हरियाणा विधानसभा का विंटर सेशन छोटा रखा गया है। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक में सत्र की अवधि तय की गई, जिसमें इसे कुछ ही दिनों तक चलाने का फैसला किया गया। विपक्ष की रणनीति को भांपते हुए सरकार ने भी सदन में पूरी तैयारी के साथ उतरने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि इस बार हरियाणा विधानसभा का सत्र समय से करीब छह महीने पहले बुलाया गया है। इस बात का खुलासा खुद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार अगला सत्र 26 फरवरी को होना था, लेकिन सरकार ने इसके बावजूद पहले ही सत्र बुलाने का फैसला किया।
Read More Haryana: हरियाणा में अब ऑटोमेटिक बनेगी बुढ़ापा पेंशन, सरकारी कार्यालयों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्करमुख्यमंत्री ने कांग्रेस शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि 2004 में कांग्रेस सरकार के दौरान सिर्फ दो दिन का सत्र हुआ था और 2007 में भी यही स्थिति रही। इसके अलावा 2008, 2010, 2011 और 2012 में भी केवल दो-दो सत्र ही आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार आई, तब 2017 के बाद से सत्र की अवधि बढ़ाकर चार दिन की गई है।

Comment List