HPSC ने 8 भर्तियों का एग्जाम शेड्यूल किया जारी, इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं
HPSC Exam: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने विभिन्न पदों पर चल रही 8 भर्तियों के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग के अनुसार, जनवरी महीने में 6 प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जबकि फरवरी और मार्च में एक-एक परीक्षा कराई जाएगी। शेड्यूल जारी होने के बाद अभ्यर्थियों की तैयारियों में तेजी आ गई है।
इंजीनियरिंग से जुड़े अन्य पदों के लिए परीक्षाएं 21 जनवरी को होंगी। इस दिन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट आयोजित किया जाएगा। साथ ही लेक्चरर इन फार्मेसी पद के लिए भी इसी दिन सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट लिया जाएगा।
फरवरी और मार्च में भी परीक्षाएं निर्धारित की गई हैं। 1 फरवरी को पीजीटी इंग्लिश का सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट आयोजित होगा, जबकि 15 मार्च को पर्यावरण विज्ञान (Environmental Science) के असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाएगा।
Read More Haryana: हरियाणा में अब ऑटोमेटिक बनेगी बुढ़ापा पेंशन, सरकारी कार्यालयों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्करहालांकि अभी आयोग ने केवल परीक्षा शेड्यूल जारी किया है। परीक्षा केंद्रों की जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है। HPSC की ओर से बताया गया है कि परीक्षा केंद्रों की पूरी डिटेल एडमिट कार्ड जारी होने के साथ उपलब्ध कराई जाएगी।
आयोग के नियमों के अनुसार, जिन परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की संख्या कम होती है, उनके लिए HPSC मुख्यालय को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाता है। वहीं, यदि उम्मीदवारों की संख्या अधिक होती है, तो पंचकूला के निजी स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं। फिलहाल किस परीक्षा के लिए कौन-सा केंद्र होगा, इसकी जानकारी आयोग बाद में जारी करेगा।

Comment List