बोरा लदी डीसीएम में लगी आग, घंटों जाम से जूझता रहा शाहगंज

बोरा लदी डीसीएम में लगी आग, घंटों जाम से जूझता रहा शाहगंज

जौनपुर- शाहगंज नगर के प्रमुख बाजार लोहा मंडी में शुक्रवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बोरा लदी डीसीएम से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस दौरान जौनपुर-शाहगंज मार्ग घंटों तक बाधित रहा।
 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डीसीएम (संख्या यूपी 41 बीटी 1505) जौनपुर की ओर जा रही थी। जब यह वाहन जेसीज चौक से गुजरा, तभी ऊपर से गुजर रहे विद्युत तार से निकली चिंगारी उस पर गिरी। चालक को इसका अंदाजा नहीं हुआ और वह आगे बढ़ता रहा। लोहा मंडी पहुंचने पर खलासी की नजर पीछे गई, तो उसने आग की लपटें उठती देख चालक को वाहन रोकने के लिए कहा।
 
आग लगते ही बाजार में हड़कंप मच गया। स्थानीय दुकानदारों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और आग बुझाने में जुट गए। पुलिस के जवानों ने भी आसपास की छतों पर चढ़कर पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस घटना के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे आवागमन ठप हो गया।
 
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया और पुलिस ने यातायात बहाल कराया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel