प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए युवाओं ने सोशल मीडिया में उठाई आवाज

शिक्षा क्षेत्र में सुधार पर जोर

प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए युवाओं ने सोशल मीडिया में उठाई आवाज

स्वतंत्र प्रभात ( ब्यूरो) 

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश-

प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के बड़ी संख्या में पद रिक्त पड़े हुए हैं, जिससे पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। इन रिक्त पदों को तत्काल भरने के लिए युवाओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर आवाज उठाई है। युवा मंच ने छात्रों की इस मुहिम का समर्थन किया है।सोनभद्र जैसे पिछड़े इलाकों में शिक्षकों और बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है।

सोनभद्र के 2061 बेसिक स्कूलों में महज 4200 शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि 10 हजार शिक्षकों की जरूरत है। 129 स्कूलों में तो एक भी नियमित शिक्षक नहीं है। जनपद में इससे भी ज्यादा दयनीय स्थिति माध्यमिक व उच्च शिक्षा की है।

माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण। Read More माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण।

शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार जैसे सवालों को लेकर म्योरपुर ब्लॉक के गांवों में चलाए जा रहे रोजगार अधिकार अभियान में छात्रों, युवाओं और नागरिकों से जनसंपर्क व संवाद करते हुए युवा मंच जिला संयोजक सविता गोंड व अध्यक्ष रूबी सिंह गोंड ने बताया कि युवा मंच की ओर से सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बेसिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पड़े 1.26 लाख पदों को तत्काल भरने की मांग की गई है।

ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित। Read More ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित।

युवा मंच ने शिक्षा के निजीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ शिक्षा के कायाकल्प का दावा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बेसिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने से सरकार द्वारा इनकार किया जा रहा है।

पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश Read More पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश

बार-बार अनुरोध के बावजूद म्योरपुर में राजकीय इंटर कॉलेज और लड़कियों के लिए आवासीय डिग्री कॉलेज नहीं खोला जा रहा है। प्रदेश में 24 हजार बेसिक स्कूलों को भी बंद कर दिया गया और कई को बंद करने की तैयारी है। हाल के वर्षों में ही 1.39 लाख शिक्षकों के पदों को भी खत्म कर दिया गया।युवा मंच ने कहा कि इसका सर्वाधिक प्रतिकूल असर गरीब व निम्न मध्यम पृष्ठभूमि के बच्चों पर पड़ेगा। इससे बड़ी संख्या में बच्चे बेसिक शिक्षा से वंचित हो जाएंगे।

यह सीधे तौर पर शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 का उल्लंघन है, जिसमें स्पष्ट तौर पर उल्लेख है कि गुणवत्तापूर्ण, मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा सुनिश्चित करना सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है। दरअसल, इसका मकसद निजी मुनाफाखोरी के लिए शिक्षा का निजीकरण करना है।

यह समाचार लेख युवाओं और युवा मंच द्वारा शिक्षकों की भर्ती की मांग को उजागर करता है, जो शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए आवश्यक है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel