सड़क निर्माण न होने पर ग्रामीणों में आक्रोश

 सड़क निर्माण न होने पर ग्रामीणों में आक्रोश

 गोलाबाज़ार गोरखपुर । डेमुसा बाबू पूरा में सड़क न बनने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के लिए आइजीआरयस पर कई बार शिकायत किया,दस छिहत्तर पर फोन बहुत बार किया गया लिखित आवेदन पत्र भी विधायक विमलेश पासवान को तथा सांसद कमलेश पासवान को जुलाई चौबीस में दिया गया लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी ग्रामीणों ने बताया कि सूबे के मुखिया योगी जी और  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नाम पर वोट हो दिया जाता है ग्रामीणों ने  मुख्यमंत्री  से अपील है कि इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर सड़क बनवाने का आदेश जारी करें।  
 
बताते चलें कि यह सड़क गगहा जानीपुर सम्पर्क मार्ग से प्राथमिक विद्यालय डेमुसा से होते हुए प्रभाकर सिंह के घर तक जाता है। इस सड़क पर गाड़ियां भी पलट चुकी है। इस मौके पर सौरव सिंह, प्रवीण सिंह , सुभाष सिंह, अर्जून सिंह,अनुज, सुरेन्द्र सिंह,क्रषबहादुर सिंह,राजन, चन्दन,सोनू आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel