ख़जनी में हवा टंकी फटने से पंचर बनाने वाले के हाथ के पचखडे उड़े, हालत नाजुक

 ख़जनी में हवा टंकी फटने से पंचर बनाने वाले के हाथ के पचखडे उड़े, हालत नाजुक

ख़जनी (गोरखपुर)- ख़जनी थाना क्षेत्र के कटघर  तिराहे पर सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहाँ हवा टंकी फटने से पंचर बनाने वाले एक युवक के हाथ के पचखडे उड़ गए। धमाका इतना ज़ोरदार था कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।
 
 दरअसल-  ख़जनी थाना क्षेत्र कटघर तिराहे पर  सलीम हुसैन की पंचर बनाने की दुकान है। सोमवार की सुबह वह  पंचर बना रहा था। इस दौरान उसकी हवा टंकी में हवा कम थी। वह पम्प स्टार्ट कर टंकी में हवा भर रहा था कि अचानक टंकी फट गई। विस्फोट इतना तेज था कि सलीम के हाथों के पचखडे उड़ गए।
 
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती- हादसे के बाद परिजन आनन-फानन में सलीम को जिला चिकित्सालय ले गए। वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। फिलहाल सलीम की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए। सलीम के हाथों से खून बह रहा था और उसके पचखडे क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े थे।
 
पुलिस जांच में जुटी-घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अर्चना सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि टंकी में किस वजह से विस्फोट हुआ। जांच पड़ताल किया जाएगा।
 
स्थानीय लोगों में दहशत-इस हादसे से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel