चोपन से आज रवाना होगी कुम्भ स्पेशल ट्रेन।

यात्रियों के लिए रेलवे का महत्वपूर्ण कदम

IMG_20250209_165431

राजेश तिवारी ( संवाददाता)  

चोपन / सोनभद्र-

बी आर डब्ल्यू डी 53352 ट्रेन को 18631 आर इन सी सिपीयू के साथ बरकाखाना में जोड़कर चोपन होते हुए कुम्भ स्पेशल ट्रेन आज 9 फरवरी को 17,25 यानी शाम 5,25 मिंट में 18 बैगन (बोगी) के साथ कुम्भ प्रयागराज को जाएगी।

आय दिन कुंभ यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे चोपन मण्डल के माध्यम से यह निर्णय लिया गया हैं। बतातें चलें कि यह ट्रेन 9 बैगन की है जिसमे 9 बैगन और बरकाखाना में जोड़ा जाएगा।

यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए रेल प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया हैं। जिसकी सूचना मण्डल यातायात प्रभारी तौसिफुल्लाह खान ने दी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel