उत्तराखण्ड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने दी दिल्ली में जीत की बधाई
स्वतंत्र प्रभात उत्तराखण्ड
देहरादून|दिल्ली विधानसभा चुनाव में परिणाम जारी हो गए हैं और भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली में विजय हासिल की है। दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट किया है। जनता ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी को स्वच्छ और विकसित दिल्ली बनाने के लिए सबसे मजबूत सरकार के रूप में चुना है।
Read More Driving License: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ड्राइविंग लाइसेंस की समाप्ति के बाद 30 दिन तक होगा वैधउन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की समर्पित पार्टी पदाधिकारियों, समस्त कार्यकर्ताओं और विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली विधान सभा चुनाव में दिल्लीवासियों ने भाजपा की विचारधारा को स्वीकार करते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति, रीति और कार्य शैली को पसंद किया है, यह जीत जनता के प्रति सुशासन की विचारधारा की जीत है। जनता दिल्ली में भाजपा की सरकार चाहती थी और उन्होंने डबल इंजन की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।

Comment List