सपा ने अयोध्या में दलित की हत्या के विरोध में दिया ज्ञापन 

सासंद अवधेश प्रसाद के आंसू देखकर पूरे प्रदेश का पी.डी.ए द्रवित - फ़ज़ल महमूद 

सपा ने अयोध्या में दलित की हत्या के विरोध में दिया ज्ञापन 

कानपुर। सपा महानगर अध्यक्ष फजल महमूद के नेतृत्व मे मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड व लोहिया वाहिनी के अध्यक्षों ने ए सी एम चतुर्थ रामअनुज को ज्ञापन सौंपकर फास्ट ट्रैक मे मुकदमा चला कर दोषियों को तीन माह में सजा दी जाने की मांग की है।
 
समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि पीड़ित परिवार की दो करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाये। अन्यथा बाध्य होकर सपा आंदोलन आरम्भ करेगी। क्योंकि सांसद अवधेश प्रसाद के पत्रकार वार्ता मे आंसू देखकर पूरा पी डी ए मिशन द्रवित है।
 
अध्यक्ष फजल महमूद ने सम्बोधन में कहा कि पिछले दिनों दर्जनों दलितों की हत्यओ से पीडीए मिशन स्तब्ध है  वैसे ही जनता अपनी रोजी रोटी से परेशान है उल्टा अपराधियो पर महानगर प्रदेश सरकार का नियंत्रण न होने से अपराधो मे इजाफा होने से जनता मे भय का माहौल बढ रहा है।।
 
ज्ञापन देने वालो मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,दीपक खोटे,शादाब आलम,अनूप यादव,नवीन जय,सत्यनारायण गहरवार,अरशद दद्दा,चंदन कोरी,हरभजन यादव, राजेंद्र कोरी,उमा कठेरिया,अमर बहादुर,मुस्तफा फारुकी, शाहजेब सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel