सड़क निर्माण अधूरा छोड़ भागा ठेकेदार , श्रद्धालुओं की आस्था को लगा गहरा आघात 

सड़क निर्माण अधूरा छोड़ भागा ठेकेदार , श्रद्धालुओं की आस्था को लगा गहरा आघात 

पचपेड़वा- बलरामपुर विकास खण्ड पचपेड़वा अंतर्गत ग्राम विशुनपुर टनटनवा के मदरहवा कलां मार्ग से शिवगढ़ धाम मन्दिर को जाने वाली नहर की पटरी पर ठेकेदार कार्य को अधूरा छोड़ कर 2 वर्ष पूर्व भाग गया,क्षेत्र वासियों में गहरा असंतोष व्याप्त है बताते चलें कि पचपेड़वा विकासखंड अंतर्गत बिशनपुर टनटनवा मदरहवा कला के मध्य में निकली नहर की पटरी पर शिवगढ़ मंदिर धाम होते हुए सिसहनिया से तिलकहना तक गया है। 
 
जो 2 वर्ष पूर्व पटरी पर मिट्टी व गिट्टी आदि ठेकेदार द्वारा डाले जाने पर शिवगढ़ धाम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं में आस जगी कि अब यह मार्ग बन जाएगा परंतु ठेकेदार गिट्टी बिछाने के बाद कार्य छोड़कर गायब हो गया। कहीं कहीं गिट्टी भी नहीं डाली गई तब से अबतक कावरियों व अन्य श्रद्धालुओं को इन्हीं नुकीले पत्थरों पर चलकर शिवगढ़ धाम मन्दिर तक जाना व आना पड़ता है।
 
दूसरे क्षेत्र वासियों में गहरा असंतोष व्याप्त है क्षेत्रवासी पूजाराम यादव, छोट्टे, अमरिका, भल्लू चौधरी, व देवानन्द साहित दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी सहित अन्य उच्च अधिकारियों से सड़क निर्माण की मांग की है। उल्लेखनीय है कि शिवगढ़ धाम मन्दिर पचपेड़वा क्षेत्र वासियों के लिए आस्था व श्रद्धा का केन्द्र काफी अरसे से रहा है और लोग शासन प्रशासन से आवश्यक सुविधाओं की अपेक्षा रखते हैं। परन्तु ठिकेदार द्वारा निर्माण कार्य छोड़कर भाग जाने से श्रद्धालुओं की आस्था को गहरा आघात लगा है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel