तेज हवाओं के साथ ठंड और कोहरे के इस प्रकोप से क्षेत्र की सड़कों पर दिखा सन्नाटा 

तेज हवाओं के साथ ठंड और कोहरे के इस प्रकोप से क्षेत्र की सड़कों पर दिखा सन्नाटा 

उतरौला (बलरामपुर)  - पिछले दो दिनों से लगातार निकल रही धूप ने क्षेत्र के लोगों को ठंड से राहत दी थी, लेकिन सोमवार की रात मौसम ने अचानक करवट ली। रातभर तेज हवाओं के साथ छाए घने कोहरे ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। ठंड और कोहरे के इस प्रकोप ने लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया।मंगलवार की सुबह उतरौला बाजार और आसपास के क्षेत्रों में कोहरे और ठंडी हवाओं का असर साफ देखा गया। घने कोहरे के कारण सूर्यदेव के दर्शन पूरे दिन नहीं हो सके।
 
सुबह के समय स्कूल जाते बच्चों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। ठिठुरते बच्चे गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण उन्हें पर्याप्त गर्माहट नहीं मिल सकी घर से कामकाज के लिए निकले लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों को कोहरे के कारण दृश्यता की कमी से परेशानी हुई, और कई जगहों पर सड़क यातायात धीमा रहा। हेडलाइट और फॉग लाइट का इस्तेमाल करते हुए वाहन चालक सफर करते दिखे।
 
ठंडी हवाओं के कारण बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर चहल-पहल कम रही। दुकानें देर से खुलीं और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। स्थानीय लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया।मौसम विभाग ने आगामी दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है। घने कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। विशेषज्ञों ने सुबह के समय बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम के इस बदलाव ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है। घने कोहरे और ठंड ने क्षेत्र के जनजीवन को अपने आगोश में ले लिया है, जिससे लोगों को आवश्यक कामों के लिए भी बाहर निकलने में हिचकिचाहट हो रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel

राज्य

महाकुम्भ में रामकृष्णनगर विधायक विजय मालाकार ने माता-पिता के साथ लगाई आस्था की डुबकी।
असम श्रीभूमि जिले के दूल्लभछड़ा में सरस्वती विद्या निकेतन की प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्साह के साथ मनाया गया
सपरिवार महाकुंभ स्नान से वंचित हो रहे मनरेगा श्रमिक 
गुवाहाटी विश्वविधालय में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी भारत से नेपाल की जड़ें एक परिप्रेक्ष्य, गुरु मत्स्यंद्रनाथ ,शीर्षक विषय पर  आयोजित दो दीवशीय सेमीनार का सफल समापन।
बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज परिसर में डीसीडीसी का डायलीसिस यूनिट