गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र मोहरीपुर में आरती लाइब्रेरी सेंटर का भव्य शुरुआत ,सेल्फ स्टडी के लिए छात्र छात्राओं को मिलेगा मार्गदर्शन,
आरती लाइब्रेरी और स्टडी सेंटर: अब पढ़ाई होगी बेहतर
जिला ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
आरती लाइब्रेरो एवं स्टडी सेंटर का उद्घाटन श्रीमती निर्मला मिश्रा के हाथ किया गया। उक्त अवसर पर क्षेत्र के सम्मनित अतिथिगढ़ व समस्त शुभेक्षु सपरिवार मौजूद रहे।
श्रीमती आरती मिश्रा द्वारा स्थापित, आरती लाइब्रेरी और स्टडी सेंटर का खुलना एक ऐसे सपने को साकार करना है, जो बरसो पहले उन्होने देखा था। कभी किताबों की अभाव के वजह से उन्होने ठीक से पढ़ाई पूरी नहीं कर पायी थी उसी दिन उन्होने यह संकल्प लिया था कि एक दिन मैं ऐसा कोई जरूर पहल करूंगी जिससे कभी किसी गरीब बच्चे को किताबों और पढ़ाई के माहौल की वजह से पढ़ाई न छोड़नी पड़े।
गोरखपुर के उत्तरी छोर पर स्थिति मोहरीपुर मे यह लाइब्ररी उस क्षेत्र में शिक्षा के नए मापदंड तैयार करेगी।
Read More जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे
गरीब छात्रों के पास किताबों और पढ़ाई के माहौल को वहन करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं होता है। इसी के फलस्वरूप आरती मिश्रा जी ने लाइब्रेरी मे जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क सीटें आरक्षित की हैं। जहां जरूरतमंद बच्चे निःशुल्क अध्यन कर सकते है।

Comment List