कानपुर में जगह जगह की गई स्कूली वाहनों की चैकिंग 

कई दिनों से स्वतंत्र प्रभात यह खबर प्रकाशित कर रहा था कि स्कूली वाहन तादाद से अधिक संख्या में बच्चों को भरकर  स्कूल ले जा रहे हैं।

कानपुर में जगह जगह की गई स्कूली वाहनों की चैकिंग 

कानपुर। शहर में आज जगह जगह पर स्कूली वाहनों को रोक कर उनकी फिटनेस, रजिस्ट्रेशन ड्राइविंग लाइसेंस और छात्रों की संख्या को चैक किया गया। जिनमें कमी ज्यादा पाई गई उनका चालान किया गया तथा कुछ कमी वालों को भविष्य के लिए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
 
पिछले काफी समय से यह शिकायतें आ रहीं थीं कि स्कूली वाहन तादाद से अधिक संख्या में विद्यार्थियों को भर लेते हैं। आज यातायात निदेशालय के आदेश के क्रम में  नगर के सभी सेक्टरों में सेक्टर प्रभारी द्वारा स्कूल बसों,वैन चालको को बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाना आदि को यातायात नियमों  के बारे में जागरुक किया गया तथा वैधानिक कार्यवाही की गयी।
20240709_161330
सबसे बड़ी समस्या उन प्राइवेट वाहनों से है जो कि स्कूल में अटैच नहीं हैं लेकिन कई स्कूलों के बच्चों को छोड़ने तथा लेने जाते हैं और इसीलिए ये जल्दबाजी में रहते हैं और दुर्घटना का कारण बनते हैं। प्रशासन को ऐसे स्कूली वाहनों पर तुरंत रोक लगानी चाहिए ताकि इन छोटे छोटे बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ न हो सके। स्कूलों को भी हिदायत देनी चाहिए कि वो जो भी ड्राइवर और हैल्पर रखें वह नशेबाज और गलत आचरण का न हो और उसके पास वैध लाइसेंस हो।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel