सासंद प्रतिनिधि राजेश रमाशंकर व कमलेश पांडे के कुशल नेतृत्व की हो रही प्रशंसा।
On
ब्यूरो गोन्डा। किसी भी राजनेता का प्रतिनिधी यदि जनता के दुख दर्द मे सम्मिलित होकर जनता के बीच समर्पण होकर रहता है तो उस राजनेता को उसकी राजनीतिक रणनीति मे ज्यादा कठिनाई नही होती है।सासंद गोन्डा के पास ऐसा ऐसा तीन प्रतिनिधि है जिसका नाम राजेश सिंह रमाशंकर मिश्रा और कमलेश पांडे है।जो सासंद गोंडा के हर कार्य को सुलभ व सरल बनाने मे हर क्षण मौजूद रहा करते है। वही सासंद कीर्तिवर्धन सिंह के गैर मौजूदगी मे जनता के हर समस्या पर तत्परता से उसका निदान करने का कार्य किया करते है।
वैसे तो सासंद के पास कार्यकर्ता कयी है लेकिन केवल नाम के पाये जाते है जिन्हे लोग मजबूरी मे देखना पसंद करते है। थोड़ा कहा जाए ज्यादा समझा जाए बेहतर होगा। इस लोक सभा चुनाव मे सासंद प्रतिनिधि राजेश सिंह ने चुनाव के एक सप्ताह पहले समूचे जनपद मे सोसल मीडिया के साथीयों के द्वारा जबरदस्त तरीके से चुनाव अभियान चलाया जिसके माध्यम से सासंद को पुनः चुनाव जीतने मे मदद मिली। जिसकी प्रशंसा क्षेत्र मे हो रही है।
सासंद प्रतिनिधि राजेश सिंह के मेहनत व कार्यकर्ताओं के मनोबल को हर क्षण बनाये रखना यह भी चुनाव जीत का हिस्सा रहा। जिस कार्य के लिए सासंद वही रमाशंकर मिश्रा गोंडा विधानसभा में हर कार्यकर्ताओं से मिलकर सांसद गोंडा के पक्ष में मतदान करने की अपील किया जनपद मुख्यालय पर हमेशा मौजूद रहने का फायदा कहीं ना कहीं सांसद गोंडा को मिलता दिखाई दिया यही हाल कमलेश पांडे का है जो मनकापुर राजमहल में रहकर मनकापुर उतरौला से आने वाले हर लोगों का मदद करते हुए मनकापुर से काफी लिड लेकर के चले यह सराहनीय पहला कमलेश पांडे का था वैसे तो सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह पूरे गोंडा लोकसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति की मदद करने के लिए तात्पर रहते थे उसी का फायदा है की संसद गोंडा को कब मेहनत करते हुए जीत हासिल हुई है
प्रतिनिधि को क्षेत्र लोगो ने पवन सिंह संतोष तिवारी संदीप मिश्रा इमलिया मिश्र संतोष शुक्ला भरत सिंह, शिवमगल शुक्ल, कृष्ण कुमार शुक्ल, राज मंगल शुक्ल, रामचंद्र गुप्ता,हफीजुल रहमान, श्याम प्रकाश, रवि शुक्ल, महेश शुक्ल, वैभव सिंह, रामकुमार, श्याम सुंदर ,अभिषेक पाठक, अंकु उपाध्याय संतोष पांडे, रिंकू तिवारी, सुरेंद्रनाथ मिश्रा आदि सैकडो लोगो ने हार्दिक बधाई दी है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
21 Mar 2025 13:53:02
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से वित्तपोषित विभिन्न आवास परियोजनाओं...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List