स्मृतियों में हमेशा जीवित रहेंगे फौजी राम प्रसाद : कमांडेंट आरएएफ
अलीगढ़,। पूर्व फौजी स्व. श्रद्धेय श्री रामप्रसादजी की 5वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनकी याद में प्रतिभा सेवा सत्कार और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। दुर्गवाड़ी बेगपुर स्थित उनके आवास सुबह से ही सामाजिक कार्य शुरू हो गए। अतिथि के तौर पर आरएएफ के प्रभारी कमांडेंड व द्वितीय कमान अधिकारी कमलेश कुमार मौजूद रहे। उनके साथ बलदेव सिंह, डिप्टी कमांडेंट व आरएएफ के परिवहन अधिकारी, राजवीर सिंह डिप्टी कमांडेंट खेल, असिस्टेंट कमांडेंट रामकृष्ण चौहान और गोविंद कटियार मौजूद रहे।
अतिथियों ने पूर्व फौजी स्व. रामप्रसाद के चित्र पर माला और पुष्प अर्पित किए और उन्हें नमन किया। इस मौके पर सेना में दिए गए उनके योगदान के बारे में भी उनको बताया गया। इसके बाद पूर्व फौजी की पत्नी श्रद्धेय राममूर्ति देवी उर्फ फौजिन माई ने अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधे भेंट किए। फिर शायरियों के माध्यम से भी पूर्व फौजी को नमन किया गया। जिसके बाद उनके पुत्र व स्वतंत्र पत्रकार मनोज अलीगढ़ी ने बताया कि उनके पिता ने लगभग 30 सालों तक सेना में रहकर देश की सेवा की। उनका हमेशा मानना था कि युवाओं को देश भक्ति की भावना से प्रेरित होना चाहिए, जिससे वह फौज में जाकर देश की सेवा करें। इसके बाद कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। सबसे पहले भीषण गर्मी में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए शर्बत और मीठे पानी का वितरण किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने भी मीठे पानी का वितरण करके लोगों को गर्मी में राहत पहुंचायी।
अंतर्राष्ट्रीय कवियों ने पढ़ी कविताएं श्रद्धेय स्व. रामप्रसादजी की 5वीं पुण्यतिथि के मौके पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। इसमें एएमयू म्यूजिक क्लब के शिक्षक व अंतर्राष्ट्रीय शायर जॉनी फास्टर ने विभिन्न कविताएं पढ़ी। उनके साथ डॉ मुजीब शहजर, डॉ मनीषा मनी, सुधांशु गोस्वामी, मो. जाहिद, दौलतराम शर्मा ने कविताएं पढ़ी। दौलतराम शर्मा ने कविताएं पढ़ने के साथ ही मंच का संचालन भी किया।
बेहतर काम के लिए यह हुए सम्मानित
साहित्यकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल में बेहतर काम करने और जिले का नाम रोशन करने वालों को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने उन्हें प्रमाणपत्र, पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय व तिब्बिया हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को सम्मानित किया गया। इसमें नर्सिंग इंचार्ज रोज मेरी, ओएसडी चित्रारानी, नर्सिंग मात्रिका रेखा रानी, अनामिका सहाय, धर्मपाल, सूफियान, राधा रानी, कमल, अमृता, उमेश, साहिबा, अभिषेक, अनुपम, उमेश, रुक्साना, राजकुमार, मो. जाहिद को सम्मानित किया गया।
वहीं खेल में साक्षी तोमर, केशव मलिक, यशवर्द्धन चौहान, मयंक सारस्वत, ट्विंकल सिंह, साक्षी कुमारी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री संतराम वर्मा, श्रीमती रुक्मणि देवी, मिथलेश भास्कर, विजय लक्ष्मी, बिजेंद्र सिंह, जयकिशन सिंह, मालती देवी, एनआईएस कोच सोम प्रकाश शर्मा, सरकारी एडवोकेट सत्येंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, कवि विशाल नारायण शर्मा समेत विभिन्न लोग मौजूद रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List