पिकप में सवारी ढोने पर टीआई ने किया चालान 

मालवाहक गाड़ियों में सवारी ढोने वालो पर कार्रवाई शुरू टीआई पूर्वी ने पिकप का किया चालान 

पिकप में सवारी ढोने पर टीआई ने किया चालान 

कानपुर। आज दिनांक 26/05/2024 को ट्रेफिक इंस्पेक्टर पूर्वी जोन द्वारा मालवाहक वाहन पर सवारी ले जा रहे वाहनों के विरुद्ध वैधानिक  कार्यवाही की गयी |

 ये मालवाहक वाहन लगातार सवारी भर कर ले जाते हैं। और जिससे सवारियों की जान का खतरा बना रहता है। इनके ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पिछले दिनों फतेहपुर से बारादेवी मंदिर दर्शन के लिए जाते समय एक पिकप गाड़ी जो पूरी तरह से महिलाओं से भरी हुई थी और पलट गई थी जिसमें कई लोग घायल हूए थे तथा कुछ को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था।
 
 पिकप हो, ट्रक हो ये सभी बेतहाशा सबारी भर कर ले जाते हैं लेकिन अभी तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। इसी तरह ट्रेक्टर ट्राली केवल कृषि कार्य हेतु होती है लेकिन इस पर मौरंग बड़े पैमाने पर ढोई जा रही है। ये लोग बड़ी स्पीड में ट्रेक्टर सड़क पर चलाते हैं जिससे रोड पर एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel