कुबेरस्थान : गोलबंद लोगों ने मारपीटकर तीन को किया घायल, एक युवक की हालत गंभीर  

चुनावी राजनीति को लेकर दबंगों द्वारा मारने पीटने का मामला उजगार हो रहा हैं, घटना में कुबेरस्थान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कुबेरस्थान : गोलबंद लोगों ने मारपीटकर तीन को किया घायल, एक युवक की हालत गंभीर  

कुशीनगर। जनपद के थाना कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़वलिया खुर्द में बीते दिन मंगलवार की रात 8 बजे चुनावी राजनीति को लेकर दबंगों ने दिलाशद के घर धावा बोल दिया और बेरहमी पूर्वक पिटाई करते रहे जब तक वह अधमरा नही हुआ तब छोड़े, मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई, पुलिस ने फौरी कार्यवाही करते हुए 7 नामजद आरोपियों के विरूद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तालाश शुरू कर दिया हैं।
 
पीड़ित लकामुद्दीन अंसारी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया हैं कि बीते दिन मंगलवार की रात करीब 08 बजे मै भोजन करके अपने दरवाजे पर बैठा था कि तभी मेरे ही गांव के रहने वाले सिकन्दर आलम पुत्र सगीर आलम, शमशुल हक पुत्र सगीर आलम, सरफराज पुत्र सगीर आलम, सगीर आलम पुत्र दौलत,
साहिल पुत्र साबिर उर्फ भोलू ,  इलाबुद्दीन पुत्र सलाउद्दीन, अफसर पुत्र राज मुहम्मद लाठी डन्डे से लैश होकर एक राय होकर मेरे दरवाजे पर आये तथा मुझे वोट डालने की बात को लेकर मां बहन की भद्दी भद्दी गालियाँ देने लगे, जब मैने विरोध किया तो सिकन्दर ने मुझे जमीन पर पटक दिया तथा उपरोक्त सभी मुल्जिमान मुझे मारने पीटने लगे, प्रार्थी के शोर मचाने पर प्रार्थी का पुत्र शमशाद व दिलशाद बाहर आये तो उक्त लोगो ने प्रार्थी के पुत्रो को भी मारने पीटने लगे, प्रार्थी व प्रार्थी के लड़के अपनी जान बचाने के लिये अपने घर के अन्दर भागे तो उक्त लोग प्रार्थी के घर मे घुस गये तथा सरफराज हाथ मे लिये डन्डे से प्रार्थी के पुत्र दिलशाद के सर पर प्रहार कर दिया जिससे दिलशाद वही जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। दिलशाद को मरा हुआ जानकर मुल्जिमान यह कहते हुए कि हमारी पार्टी को वोट नही दोगे तो जिन्दा जला देंगे, यह कहकर मुल्जिमान भाग गये, मुल्जिमानो के हमले से प्रार्थी व मेरे पुत्र समशाद व दिलशाद को गम्भीर चोटे आयी है जिसके बाद हम लोग अपने पुत्र दिलशाद को जिला अस्पताल पर दवा इलाज हेतु ले गये जहां उसका दवा इलाज चल रहा है और जीवन मृत्यु से जुझ रहा है। तहरीर मिलने के उपरांत पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के विरूद्ध धारा 147, 323, 504, 506, 452, 308 मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया हैं।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

देश के 21 राज्यों से 150 शिक्षाविद कल पहुंचेंगे कृषि विश्वविद्यालय आयोजित  बैठक में लेंगे हिस्सा देश के 21 राज्यों से 150 शिक्षाविद कल पहुंचेंगे कृषि विश्वविद्यालय आयोजित  बैठक में लेंगे हिस्सा
मिल्कीपुर, अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय  में आज से तीन दिनों तक शिक्षाविदों का जमावड़ा रहेगा। इस...

अंतर्राष्ट्रीय

Italy में मेलोनी ने की खास तैयारी जी-7 दिखेगी मोदी 3.0 की धमक Italy में मेलोनी ने की खास तैयारी जी-7 दिखेगी मोदी 3.0 की धमक
International Desk इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जून को 50वें जी-7 शिखर सम्मेलन...

Online Channel