जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा भदोही के प्राथमिक विद्यालय पट्टी बेजाव (कन्तीरामपुर) सहित विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर तैयारियों का किया अवलोकन

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा भदोही के प्राथमिक विद्यालय पट्टी बेजाव (कन्तीरामपुर) सहित विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर तैयारियों का किया अवलोकन

भदोही 21 मई, 2024ः-लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 78-भदोही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेªट विशाल सिंह  ने प्राथमिक विद्यालय पट्टीबेजॉव (कन्तीरामपुर)वि0 क्षे0 सुरियावॉ भदोही में विभिन्न पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया।
 
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान तिथि 25 मई को मतदाताओं के लिए मतदान केदों पर किए गए, आधारभूत सुविधाएं जैसे शीतल पेयजल, छायादार विश्राम स्थल ,शौचालय, रैंप, वॉलिंटियर्स, कक्ष में पर्याप्त रोशनी, आदि की जानकारी ली। साथ ही साथ क्रिटिकल बूथ पर किए गए व्यवस्था माइक्रोआब्जर्वर, वेवकास्टिंग, सीसीटीवी, सीपीएमएफ सुरक्षा बल आदि बिंदुओं पर गहनता से निरीक्षण करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
 
उन्होंने निर्देश दिया कि मतदाताओं को अविलम्ब मतदाता पर्ची व वोटर गाइडलाईन अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दिया जाये। जिससे मतदाताओं को यह स्पष्ट रहें कि उनका मतदान किस मतदान केन्द्र के किस बूथ पर पड़ना है। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) कुंवर विरेन्द्र मौर्य, उप जिलाधिकारी भदोही शिव प्रकाश उपस्थित रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।