इंडियन बैंक खरवहिया के बीसी संचालक ने मृत्यु बीमा योजना के लाभ मे पीड़ित परिवार से कैशियर और बीसी संचालक ने की 1,40000 रुपए की ठगी

बीमा योजना की ₹2,00000 की धनराशि में पीड़ित परिवार को मिले मात्र 60000 रुपये

इंडियन बैंक खरवहिया के बीसी संचालक ने मृत्यु बीमा योजना के लाभ मे पीड़ित परिवार से कैशियर और बीसी संचालक ने की 1,40000 रुपए की ठगी

लखीमपुर खीरी धौरहरा क्षेत्र अंतर्गत इंडियन बैंक की शाखा इंडियन बैंक खरवाहिया नं 1 के शाखा प्रबंधक का अजीबोगरीब कारनामा देखने को मिला है जहां बीसी संचालक के द्वारा हो रहा बैंक का संचालन बीसी संचालक के कहने पर चलती है इंडियन बैंक खरवाहिया    बीसी संचालक अपना कार्य छोड़ बन बैठा बैंक का दलाल मृतक व्यक्ति का भी नहीं छोड़ा पैसा पीड़ित परिवार इधर-उधर लगाने और भटकने को हो रहा मजबूर आखिरकार सिर्फ बीसी संचालक इतना बड़ा कैसे खेल सकता है खेल पीड़ित प्रार्थी का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज अगर निकल जाए तो उसमें कैशियर साहब सिर्फ ₹60000 दे रहे हैं जिसकी जानकारी मैनेजर साहब को भी हुई इसके बाद कोई कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की गई जिससे यह प्रतीत होता है कि सभी लोगों की मिली भगत से इतना बड़ा खेल खेला गया है
 
 मृत्यु बीमा योजना का लाभ पीड़ित परिवार को नहीं बल्कि इंडियन बैंक खरवाहिया बैंक मैनेजर ,कैशियर, बीसी संचालक, को मिला करन पुत्र सरजू निवासी ग्राम भाैवापुर खुर्द थाना वा तहसील धौरहरा निवासी प्रार्थी के पिता सरजू की मृत्यु दिनांक 24 -05- 2023 को हो गई थी प्रार्थी के पिता का खाता इंडियन बैंक शाखा धौरहरा में था जिसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा था पीड़ित ने अपने पिता की मृत्यु के बाद पासबुक नजदीकी बैंक बीसी संचालक को दिखाइ जिसमें बीसी संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें 336 रुपए प्रीमियम का बीमा है जिसमें ₹100000 का दवा हो जाएगा
 
जिसमें ₹50000 तुमको मिलेंगे शेष रुपए कागजी कार्रवाई में लग जाने हेतु बीसी संचालक ने बात कही पीड़ित प्रार्थी को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी बीसी संचालक ने तरह-तरह की अनर्गल बातें करके बहला फुसलाकर सभी प्रपत्र लेकर के कार्रवाई किए जाने की बात करता रहा 29-09-2023 को बीसी संचालक कैलाश यादव प्रार्थी को घर बुलाने पहुंचा और कहां चलो तुमको मैनेजर साहब ने बैंक में बुलाया है प्रार्थी जब बैंक में गया तो शाखा प्रबंधक ने बताया कि तुम्हारे बीमा का दावा हो गया है तथा उसके पैसे भी तुम्हारे खाते में आ गए हैं
 
शाखा प्रबंधक ने कैलाश यादव से कहा कि इनको पैसे निकाल कर दो तब कैलाश यादव ने प्रार्थी का अंगूठा शादे निकासी फार्म पर लगवा लिया तथा कैश काउंटर पर बुलाकर 60000 रुपये दे दिए  और पीड़ित प्रार्थी को कहा कि तुमको मिलने थे ₹50000 जिसकी जगह हमने तुमको ₹60000 दे दिए हैं दिनांक 29-092023. को बैंक शाखा में सीसीटीवी कैमरा चेक करवा लिया जाए तो सारी सच्चाई सामने निकल कर आ सकती है वही जब खाते की जानकारी पीड़ित प्रार्थी ने करनी चाहिए तो स्टेटमेंट द्वारा जानकारी प्राप्त हुई की खाते से ₹200000 निकल गए हैं जिसमें से 140000 रुपए बीसी संचालक कैशियर बैंक मैनेजर ने मिलकर डकार लिए जिसके संबंध में पीड़ित प्रार्थी ने ठगी का शिकार होने से आहत होकर जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र देकर न्याय उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel