पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज

पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज

अंबेडकर नगर।
 
अहिरौली पुलिस ने महिला समेत तीन के खिलाफ मारपीट गाली गलौज समेत अन्य धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। अहिरौली पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद किया है। अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मत्तूपुर फरीदपुर निवासी अमित पाठक पुत्र बृजलाल पाठक का आरोप है पूर्वजों के समय से ही पिता के बैनामा सुधा जमीन में शीतला माता का मिट्टी का चौरा बना हुआ था। जिसमें नवरात्र में उसके पिता बृजलाल पाठक 15 अप्रैल को शीतला माता के चौरा को ईट सीमेंट से पक्का बनवा रहे थे।
 
जिससे उसके पड़ोसी नाराज थे उसी दिन शाम करीब 4:00 बजे उसके पिता अपने छप्परनुमा घर में बैठे थे की अचानक गांव के अवधेश कुमार तिवारी पुत्र बांकेलाल तिवारी सुनील तिवारी पुत्र अवधेश तिवारी व शशि तिवारी पत्नी सुनील तिवारी अचानक आए और उसके वृद्ध पिता को चारपाई से नीचे धकेल कर लात घुसे से मारने पीटने लगे। मारपीट से उसके पिता के दाहिने कान व आंख में चोटे आई।जिसकी वजह से आंख की रोशनी चली गई व कान से नहीं सुनाई दे रहा है।
 
शरीर के अन्य स्थानों पर भी चोटे आई। हल्ला गुहार होने पर गांव के कुछ लोग दौड़े उपरोक्त विपक्षीगण प्लास्टिक की कुर्सी पटक कर तोड़ डालें तथा गाली गलौज व जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग गए। आरोप है तत्समय पीड़ित ने अहिरौली थाने पर शिकायती पत्र दिया था लेकिन विपक्षीगणो के प्रभाव में आकर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया था। मुकदमा दर्ज करने के लिए आजकल कहकर दौड़ा रही थी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की
International Desk  अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मियों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।