कुशीनगर : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स और वाहन चालकों को किया गया जागरूक

स्वीप कार्यक्रम के तहत वाहन चालकों और एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स को उपभोक्ताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के दिए निर्देश

कुशीनगर : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स और वाहन चालकों को किया गया जागरूक

डिलीवरी वाहनों पर बैनर लगाकर उपभोक्ताओं को करे मतदान हेतु प्रेरित

कुशीनगर। मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कुशीनगर कार्यालय के सभागार में 'स्वीप कार्यकम' के अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदाता जागरूकता हेतु पेट्रोलियम एसोसिएशन, एल०पी०जी० गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं आटो रिक्शा यूनियन के साथ संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम में उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों के समक्ष भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यकम के अन्तर्गत ईंधन स्टेशनों पर व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर, बैनर एवं स्टैण्डी आदि लगाने का निर्देश दिया गया तथा निर्देशित किया गया कि पेट्रोल/डीजल के खरीद हेतु आने वाले उपभोक्ताओं को कुशीनगर में होने वाले लोक सभा सामान्य निर्वाचन भारतीय लोकतंत्र के महापर्व 01 जून, 2024 को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में अंकित अपने एवं अपने परिवार के साथ उपस्थित होकर मतदान करें। एल०पी०जी० डिस्ट्रिीब्यूटर्स को निर्देशित किया गया कि एल०पी०जी० रिफिल सिलेण्डरों पर मतदान जागरूकता से संबंधित स्टीकर चस्पा करें एवं डिलीवरी वाहनों पर बैनर लगाकर उपभोक्ताओं को मतदान हेतु प्रेरित करें। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कुशीनगर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित ऑटो रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी एवं चालकों को यात्रियों को मतदान हेतु जागरूक करते हुए दिनांक 01 जून, 2024 को मतदान करने हेतु प्रेरित करें। कार्यक्रम में  मुहम्मद अजीम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, दिलीप कुमार जिला पूर्ति अधिकारी आर०डी० प्रसाद वर्मा आर०आई०, बासदेव, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, रमेश चन्द्र तिवारी एवं श्यामबिहारी यादव पूर्ति निरीक्षक, पेट्रोलियम, एल०पी०जी० एवं आटो रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष, आर०पी० सिंह, हर्षवर्द्धन राय कार्यालय अधीक्षक, जीतेन्द्र सिन्हा, विजय कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel