गोला तहसील प्रशासन ने किसान के बैनामाशुदा भूमि पर पानी के टंकी का निर्माण करने का दिया आदेश
गृहस्त अपनी जमीन जाते देख हुआ हतोसाहित ,तहसील से नही मिला न्याय तो अदालत के शरण पहुंचा
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर। गोला तहसील में जबरन बैनामे के जमीन पर पानी का टँकी बनाए जाने का आरोप सामने आया है,वही जिम्मेदार अधिकारी किसानों पर बंजर की जमीन कब्जा करने दशा में उचित स्थान पर पानी की टँकी बनवाने के आदेश की बात कर रहे है ,हलाकि पीड़ित पक्ष तहसील प्रसाशन के लीपा पोती देख कोर्ट के शरण मे पहुंच गए है,स्थानीय तहसील से न्याय की उम्मीद खो दिए है।
बताते चलें जहाँ शासन द्वारा सख्त निर्देश है कि किसानो की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण किया जाए परंतु गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल स्थित गोला तहसील में ऐसा नहीं हो रहा है।
बांनगी के तौर पर ग्राम झारकटा निवासी अयोध्या प्रसाद दुबे ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रार्थी के गांव में आराजी नंबर 136 क 013 डिसमिल बंजर खाते व136 ख रकबा 016 डिसमिल बैनामा सुदा भूमि है, जिस पर गांव सभा द्वारा सरकारी पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। बार-बार मुझ प्रार्थी द्वारा शिकायती पत्र देने के बावजूद गोला तहसील प्रशासन बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है,हम प्रार्थी काफी आहत है, आरोप है कास्तकार के बैनामे की जमीन पर जबरन निर्माण निर्माण हो रहा है,कोई कुछ सुनने को तैयार नही है ,
वही उपरोक्त मामले को लेकर मीडिया से गोला तहसील के तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला ने बताया ,कि नक्शे में 136 नम्बर दर्ज है लेकिन नक्शे में कही भी बटा तरमिन नही है।अयोध्या दुबे का आराजी नम्बर 136ख 16 डिसमिल जमीन बैनामा से है जिसपर यह लोग पक्का मकान बनवाकर कब्जा दखल है। शेष जमीन सरकार की है
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List