डालिम्स सनबीम स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समां

डालिम्स सनबीम स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समां

विशेष संवाददाता 
मिल्कीपुर अयोध्या। डालिम्स सनबीम स्कूल डोभियारा हलियापुर में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश व पूर्व डीजीपी आर.के विश्वकर्मा,विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष उषा,एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह तथा स्कूल के प्रबंधक मनोज कुमार सिंह व ज्योति सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
 प्रिंसिपल ऋषि कुमार सिंह ने स्कूल की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने फॉल्क डांस,पंजाबी राजस्थानी, हरियाणवी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की भी दर्शकों ने प्रशंसा की।इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि मुख्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश व पूर्व डीजीपी आर.के विश्वकर्मा ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान प्रिंसिपल ऋषि कुमार सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया।
इस मौके पर महंत अयोध्या दिनेन्द्र दास,विधायक रुदौली राम चन्द्र यादव,विधायक सुरेश पासी,ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह,ब्लाक प्रमुख अमानीगंज पवन सिंह,थानाध्यक्ष आर.बी सुमन,दिलीप सिंह,अखिलेश प्रताप आशू सिंह,जितेंद्र कुमार सिंह,हनुमान सिंह,डीके सिंह,रवींद्र प्रताप सिंह,हिंदेश सिंह,प्रधान अखण्ड प्रताप सिंह गब्बर,कृष्ण कुमार यादव,मंडल अध्यक्ष हलियापुर रणवीर सिंह,सुरेंद्र अग्रहरी, इंद्रकुमार अग्रहरी,कमल सिंह,विनय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel