सभासद पति पर कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम से मिले कर्मचारी
On
रिपोर्ट_ मनीष रावत
स्वतंत्र प्रभात, मीरजापुर
मीरजापुर। सभासद पति ने अप्रैल फूल बनाने के नाम पर विभागीय ग्रुप पर किया हृदय घातक मजाक । नाराज अवर अभियंता नगर पालिका ने अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर मामले में कार्रवाई हेतु डीएम को सौंपा पत्रक । कहा कि इस घिनौने मजाक से उनके परिवार में किसी की जान भी जा सकती थी ।
बताया गया कि सभासद पति द्वारा ग्रुप में यह मैसेज डाला गया कि JE साहब को हार्ट अटैक आ गया है और वह जिला अस्पताल में भर्ती हैं। नगर पालिका परिषद मिर्जापुर शुक्लहा वार्ड की सभासद के पति कमलेश मौर्य द्वारा विभागीय ग्रुप में अप्रैल फूल बनाने के नाम पर एक मैसेज डाला गया। जिसमें उन्होंने लिखा की JE साहब को हार्ट अटैक आ गया है और वह जिला अस्पताल में भर्ती हैं । जैसे ही यह मैसेज वायरल हुआ तो सूचना परिवार वालों के पास भी पहुंच गई l। जिस पर उनकी पत्नी ने रोते हुए पति को फोन लगाया तो पता चला वह नवरात्र मेला विंध्याचल में ड्यूटी कर रहे हैं । अवर और अभियंता जटाशंकर पटेल ने बताया कि सभासद पति के इस मजाक से मेरे परिवार में की किसी की जान भी जा सकती थी। अतः ऐसे मजाक करने वाले सभासद पति के विरुद्ध कार्रवाई हेतु डीएम को पत्रक दिया गया है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम आगे अपनी फरियाद लगाएंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
कानून के खिलाफ दलीलें देना बर्दाश्त नहीं करेंगे: सुप्रीम कोर्ट।
15 Jan 2025 23:02:27
स्वतंत्र प्रभात। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि वह केंद्र सरकार की तरफ से कानून के विपरीत दी गई...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List