_ग्यारह हजार हाईवोल्टेज तार के चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत,परिजनों मचा कोहराम।_

_ग्यारह हजार हाईवोल्टेज तार के चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत,परिजनों मचा कोहराम।_

कोरांव प्रयागराज। यमुनानगर क्षेत्र के थाना कोरांव अन्तर्गत सिकरो गांव निवासी श्याम विहारी कुशवाहा पुत्र स्व०सत्या सिह कुशवाहा ने अपने घर से किसी काम को लेकर पाडे का मडंहा आ रहे थे रास्ते में ग्यारह हजार हाईवोल्टेज तार के चपेट में आने से अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी।परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल है।सुचना पाकर पहुंचे पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक कोरांव राकेश भारती ने पीड़ित परिवारों से मिलकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।वहीं अनिल तिवारी की दो भैस हाईवोल्टेज तार के चपेट में आने से मौत हो गयी।
 
IMG-20240718-WA0161घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।प्रा स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए जनपद प्रयागराज भेज दिया।वही मृतक के चार पुत्रियां और तीन पुत्र है। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel