सेमीखेडा चीनी मिल के तौल लिपिक ने हेराफेरी कर अपने सट्टे की पर्चियों का बजन बढाया। रिपोर्ट दर्ज 

सेमीखेडा चीनी मिल के तौल लिपिक ने हेराफेरी कर अपने सट्टे की पर्चियों का बजन बढाया। रिपोर्ट दर्ज 

स्वतंत्र प्रभात 
‌‌ बरेली/ सेमीखेडा मे स्थित‌‌ किसान सहकारी चीनी मिल मे तौल लिपिक द्वारा गन्ना तौल के दौरान अपनी सट्टे की पर्चियों का बजन बढा लिया गया। मुख्य गन्ना अधिकारी की टीम ने  मामला पकडा है। मुख्य गन्ना अधिकारी की तरफ से इस मामले मे आरोपी लिपिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है।
 
चीनी मिल‌ के 13 मार्च को शिफ्ट दस से छह मे सेमीखेडा निवासी सर्वेश कुमार की ड्यूटी मिल गेट के बैलगाड़ी कांटा टेयर पर थी। आरोप है उसने अपने पिता कुंवरसेन के नाम से जारी गन्ने की सट्टा पर्चियों के बजन बढाने को मिल गेट के कम्प्यूटर मे छेड़छाड़ कर गन्ने का बजन बढाते हुए अपने खल्ला ट्रालियों का बजन कम करते हुए सरकारी कार्य मे बाधा कर चीनी मिल को आर्थिक क्षति पहुंचाई गयी है। आरोप है ऐसी करीब सोलह गन्ना ट्रालियों मे किया है। 
 
मिल‌‌‌ प्रबंधन द्वारा बताया गया किआरोपी आउट सोर्सिग पर तैनात है,और उसके विरुद्ध गडबडी की शिकायत मिली थी, जिसपर चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी अमित कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व मे गठित टीम गन्ना विकास निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह यादव,आशुतोष मिश्रा,सुरेन्द्र सिंह और ने छानबीन के दौरान यह आरपी लिपिक द्वारा किये गये गडबडी को पकडा।
 
इसके बाद मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी अमित कुमार चतुर्वेदी ने शुक्रवार देर रात आरोपी सर्वेश कुमार के खिलाफ देवरनियां थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई है।  इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है,जल्द आरोपी गिरफ्तार होगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel