राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में चयनित बच्चों का हुआ सम्मान

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में चयनित बच्चों का हुआ सम्मान

अटरिया (सीतापुर) राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में वि.ख. सिधौली से 23 बच्चे चयनित हुए। सर्वाधिक 6 बच्चे उ.प्रा.वि. कोड़रिया से चयनित हुए जिसमें महेश ने तीसरा,ओमकार ने 35वां, गुड़िया ने 37 वां स्थान हासिल किया। उ.प्रा.वि. कोड़रिया से ही अश्वनी, संध्या तथा अंशिका का भी चयन हुआ। उ.प्रा.वि. दक्खिनगांव से 5 बच्चे दिलशाद, अनुष्का, पूजा, निर्भय तथा अभिषेक चयनित हुए। उ.प्रा. वि. बनियानी से 3 बच्चे लकी, अनुपम तथा मनीषा चयनित हुए।
 
उ.प्रा.वि. जल्लाबाद से 2 बच्चे अंकिता तथा सेजल चयनित हुए। उ. प्रा. वि.गनेरा से नैनसी ने 47 वीं रैंक हासिल की। उ. प्रा. वि. कोड़रिया के छात्र महेश ने जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त कर वि.ख. का नाम रोशन किया। आज उ.प्रा.वि. कोड़रिया के चयनित छात्रों एवं अभिभावकों को विद्यालय द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी  संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बीईओ द्वारा सभी चयनित बच्चों, उनके अभिभावकों तथा विद्यालय के सभी अध्यापकों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभ कामनाएं दी गयी।
 
इस अवसर पर ए. आर. पी. आलोक शुक्ला, अंजू शुक्ला, सभी शिक्षक संकुल, विद्यालय के सभी शिक्षक गण, अभिभावक गण तथा ग्राम सभा के सम्मानित नागरिक गण उपस्थित रहे। इस परीक्षा में चयनित सभी बच्चों को अगले चार वर्षों तक बारह हजार रूपये प्रतिवर्ष स्कालरशिप के रूप में उनकी पढ़ाई के लिए मिलेंगे। यह राशि बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में अहम भूमिका निभायेगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel