एसएसपी ने किया थाना बरला का वार्षिक निरीक्षण

सुरक्षा बलों के रुकने के स्थान एवं मतदान केन्द्रों, बूथों का किया गया भ्रमण/निरीक्षण

एसएसपी ने किया थाना बरला का वार्षिक निरीक्षण

स्वतंत्र प्रभात 
अलीगढ़,। एसएसपी संजीव सुमन द्वारा जनपद में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने एवं थानों के अभिलखों की स्थिति व कार्यशैली को परखने के उद्देश्य से थानों के वार्षिक निरीक्षण / भ्रमण के क्रम में आज थाना बरला का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान मैस, हॉस्टल, बैरक, अभिलेख, बीट, मिशन शक्ति, महिला हेल्पडेस्क, लंबित विवेचना,रजिस्टर नंबर 8, फ्लाई सीट व शस्त्रों का रखरखाव आदि के बारे में विस्तृत मुआयना किया गया।

 आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत एसएसपी महोदय द्वारा थाना बरला क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्र कम्पोजिट विघालय पहाडीपुर, जनकल्याण इण्टर कॉलेज दतावली, रानी अवन्तीबाई आदर्श इण्टर कॉलेज दतावली, दामोदय सेवा संस्थान उत्तर माध्यमिक विघालय कस्बा बरला व एन एस इन्टरनेशनल स्कूल कस्बा बरला का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों में रेम्प की व्यवस्था, कर्मचारियों के रुकने वाले स्थान व मतदान केन्द्रों पर सम्पर्क मार्ग, शौचालय, बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया तथा अर्धसैनिक बलों/सीपीएमएफ फोर्स के ठहरने हेतु निर्धारित विद्यालयों का निरीक्षण कर मानकों के अनुरुप शीघ्र तैयारियाँ पूर्ण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।

एसएसपी द्वारा थाने पर तैनात पुलिस कर्मचारियों के साथ लंच करके उनका हौसला बढ़ाया गया ।  जिसके उपरान्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों के साथ गोष्ठी की गई। एसएसपी द्वारा थाना प्रभारी को थाना परिसर की भूमि संबंधी अभिलेखों के रखरखाव /राजकीय संपत्ति रजिस्टर, चोरी  गए वाहनों की ज्यादा से ज्यादा बरामदगी करने, थाने पर  माल-मुकद्दमाती के निस्तारण, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करने, ैब्/ैज् से संबंधित मुकदमों में मुआवजा की कार्यवाही करने व अधिक से अधिक बीट सूचनाएं अंकित करने, ऑनलाइन वेरीफिकेशन, अभिलेखों को अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया।  

एसएसपी द्वारा थाना प्रभारी / स्टाफ को विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण और विवेचनाओं के निस्तारण के संबंधी कार्यवाही ऑनलाइन करने हेतु तथा जनसुनवाई- आगंतुकों/पीङितों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण,  थाने के आसपास साफ-सफाई बनाए रखने तथा थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू रुप से चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुरुष्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही तथा हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी की जायें। लंबित विवेचना एवं लम्बित मालों का गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

महिला बीट को और अधिक सुदृढ़ीकरण करने के दिए आदेश।
विगत चुनाव में पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा की गई। एचएस अभियुक्तों की कड़ी निगरानी हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया व जिला बदर अपराधियों को जनपद की सीमा के अन्दर पाये जाने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करें। न्यायालय से प्राप्त सम्मन व वारण्ट तामीला की समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।


03 माह पूर्व लम्बित विवेचना व एक वर्ष से अधिक लम्बित विवेचनाओं व गिरफ्तारी हेतु शेष वांछित अभियुक्तों की समीक्षा कर त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को आदेशित किया गया। अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए 107/116 सीआरपीसी में पाबन्द की कार्यवाही व शत-प्रतिशत शस्त्र सत्यापन व जमा कराये गए शस्त्रों की समीक्षा कर क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया।

कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी तथा सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस बल के साथ कस्बा बरला क्षेत्र के मिश्रित आबादी व संवेदनशील क्षेत्रों, चौराहों, बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त किया गया एवं लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। समस्त अधीनस्थों को अपराध नियन्त्रण के दृष्टिगत मुख्य मार्गों, चौराहों, बाजार इत्यादि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भ्रमणशील रहते हुए पैदल गश्त कर संदिग्धों पर निरन्तर निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बरला सर्जना सिंह, थाना प्रभारी बरला व अन्य मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel