भारी मात्रा में प्रतिबंधित वन्य जीव बरामद

498 अदद कछुआ प्रतिबंधित वन्य जीव कीमत लगभग 10 लाख रुपये के साथ 04  वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार 

भारी मात्रा में प्रतिबंधित वन्य जीव बरामद

जगदीशपुर अमेठी। जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उपनिरीक्षक हरिशंकर चौधरी थाना जगदीशपुर मय हमराह व वन क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना संजय कुमार श्रीवास्तव मय टीम को क्षेत्र भ्रमण के दौरान डब्ल्यू सी सी बी  द्वारा सूचना मिली कि एक पिकअप बोलेरो वाहन संख्या  यूपी 44 एटी 4003 पर सवार 04 व्यक्ति पिकअप पर कछुआ लादकर अलमापुर की ओर से अण्डरपास के रास्ते जगदीशपुर की तरफ आ रहे है।
 
उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना जगदीशपुर पुलिस व वन विभाग की टीम भगवानदीन स्थित अन्डरपास के पास पहुंचकर अलमापुर की ओर से आ रही पिकअप संख्या यूपी 44 एटी 4003 को रोककर पिकअप सवार व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम राजेश पुत्र गनी निवासी ग्राम गांधीनगर मजरे पालपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष व दूसरे ने अपना नाम राजबहादुर पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम चतुरीपुर मऊ थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 47 वर्ष, तीसरे ने अपना नाम माइकल पुत्र नवलिया निवासी ग्राम गांधीनगर मजरे पालपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष व चौथे ने अपना नाम बब्बन पुत्र तौफीक अहमद निवासी ग्राम मुबारकपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष बताया।
 
मौके पर पिकअप वाहन संख्या यूपी 44 एटी 4003 की तलाशी से कुल 19 बोरियों में 460 कछुए व 38 कछुए वाहन के डाले से कुल 498 कछुए बरामद हुए । गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह कछुए हम लोग मिलकर आसपास के तालाब, नदी से पकड़कर कलकत्ता ले जाकर बेचते हैं । बरामदगी के आधार पर थाना जगदीशपुर में सुसंगत धाराओं में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024