पटरी दुकानदारों के साथ चौपाल लगाकर रोड पर दुकान न लगाने की अपील

पटरी दुकानदारों के साथ चौपाल लगाकर रोड पर दुकान न लगाने की अपील

 

स्वतंत्र प्रभात
महरुआ अंबेडकरनगर। सड़क दुर्घटना को देखते हुए महरुआ थानाध्यक्ष अभय मौर्य ग्राम प्रधान रत्नेश सिंह की अध्यक्षता में महरुआ कस्बे के सब्जी बेचने वाले पटरी दुकानदारों तथा सम्मानित व्यक्तियों के साथ चौपाल लगाकर  सभी पटरी दुकानदारों से वार्ता की गई।

जिसमे लगातार सड़क दुर्घटना में हो रही मौत तथा लगातार सड़क हादसा को देखते हुए सड़क के किनारे सब्जी बेच रहे दुकानदारों से सड़क से दूर सब्जी बेचने की  अपील की गई। सड़क किनारे सब्जी बेचने के कारण खरीददारों की दुकान के सामने भीड़ लगने से लगातार सड़क दुर्घटना बढ़ रही है।  जिस पर दुकानदारों द्वारा कुछ दिन का समय मांगते हुए दुकान हटाने की बात कही गई।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।