लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किया गया कम्युनिकेशन प्लान

-डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ ली बैठक

लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किया गया कम्युनिकेशन प्लान

स्वतंत्र प्रभात 
मथुरा। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, ईओ सहित विभिन्न संबंधित अधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की समीक्षा बैठक ली गई। आगामी लोकसभा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने मतदान, मतगणना, कार्मिको माइक्रो ऑब्जरवर, सुपर जोनल, जोनल, सैक्टर एवं स्टेटिक मजिस्टेªटों की नियुक्ति की कार्यवाही ससमय की जाए।

उन्होंने मतदान, मतगणना, कार्मिको माइक्रो ऑब्जरवर, सुपर जोनल, जोनल, सैक्टर एवं स्टेटिक मजिस्टेटों के गुणवत्तापरक प्रशिक्षण के निर्देश दिये। ईवीएम, वीवीपैट की जांच एवं रख रखाव की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन को देते हुए निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। अपर जिलाधिकारी प्रशासन को जनपद की कानून व्यवस्था के प्रभारी एवं जिला सुरक्षा योजना के निर्माण एवं वल्नरेबल, क्रिटिकल बूथों की मैपिंग तथा रूट चार्ट एवं कम्युनिकेशन प्लान तैयार कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदेय स्थलों का विवरण अंकित कराने तथा मतदान हेतु मतदान स्थलों का निर्माण कराने, मतगणना व स्ट्रांग रूम का आयोग अनुसार निर्माण एवं रखरखाव तथा लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी प्रशासन को एकल खिड़की सुविधा एप, चुनाव प्रचार वाहन पास, चुनाव सामग्री, जनसभा, जुलूस, रैली, हेलीपैड आदि के रूप में नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन आदर्श आचार संहिता का पालन का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा आचार संहिता उल्लंघन संबंधित प्रकरणों का निराकरण कराकर समय से जवाब भेजने हेतु निर्देशित किया गया। नगर निगम, पंचायत राज, नगर पंचायत, पालिका आदि को अपने अपने क्षेत्रों में साफ सफाई के निर्देश दिये। सभी केन्द्रों पर उक्त विभागों द्वारा मूलभूत सुविधाओं का ध्यान दिया जायेगा। समय पर कामिर्कों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी।

नगर मजिस्टेट को टैण्ट, फर्नीचर, विद्युत, माईक, सीसीटीवी, मॉनिटर, वाहन, ईंधन आदि व्यवस्थाओं को ससमय उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। प्रेक्षकों की व्यवस्था तथा उनको उपलब्ध कराने वाली समस्त सामग्री जैसे कम्प्यूटर, फोन, फैक्स, इंटरनेट, टीवी आदि का कार्य डीएफओ एवं नगर मजिस्टेªट द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगान्द पाण्डेय, ज्वाइंट मजिस्टेªट, उप जिलाधिकारी महावन शाश्वत त्रिपुरारि, नगर मजिस्टेªट राकेश कुमार, डीएफओ रजनीकांत मित्तल, डीसी मनरेगा विजय कुमार पाण्डेय, डीपीआरओ किरन चौधरी, उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार सहित समस्त उप जिलाधिकारी उपस्थित रहे।


About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024