कुशीनगर : वीणा वादिनी मां सरस्वती जी का बुलबुल ने खोला पट

कुशीनगर : वीणा वादिनी मां सरस्वती जी का बुलबुल ने खोला पट

कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। विधानसभा क्षेत्र पडरौना के विकासखण्ड विशुनपुरा अंतर्गत बबुइया हरपुर स्थित राजमंगल गुप्त स्मारक विद्यालय प्रांगण में बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण आज नगरपालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष विनय जायसवाल के प्रतिनिधि व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष बुलबुल जायसवाल द्वारा नेत्र पट खोलकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय छात्र समूह द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नाट्य मंचन सहित नृत्य, गायन, संगीत आदि कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। अपने सम्बोधन में प्रतिनिधि श्री जायसवाल ने विद्या, बुद्धि और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की साधना और प्रकृति प्रेम को समर्पित बसन्त पंचमी की शुभकामनाएं सभी को देते हुए कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति में आयोजित सभी कार्यक्रम वैज्ञानिक आधार पर आधारित हैं। उन्होंने बताया कि माँ शारदे को समर्पित यह पर्व नए कार्य की शुरुआत के लिए शुभ माना जाता है साथ ही इस पर्व को प्रकृति से जुड़ा बताते हुए उन्होंने सभी से अपने अपने घरों, छतों और अन्य स्थानों पर पौधरोपण का आह्वान भी किया।

इस अवसर पर उनके साथ प्रमुख रूप से विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री सुदर्शन पाल, जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ला, मीडिया प्रभारी विश्वरंजन आनंद, मंडल अध्यक्ष भाजपा व प्रबन्धक मण्डल राधेश्याम गुप्ता, ब्रजेश शर्मा, जवाहर पाल, रामाज्ञा चौहान , बृजेश शर्मा, शिवकुमार गोस्वामी, मनीष विश्वकर्मा, सुरेश साहनी, अनुप गौड़, कुन्दन सिंह, आकाश वर्मा, मंथन सिंह, नरेंद्र यादव, राकेश साहनी, शारदा कुशवाहा, संतोष प्रजापति, श्रीमती सुनीता गुप्ता, ममता जायसवाल, नेहा भारती सहित विद्यालय के अध्यापकगण व अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।